Delhi Politics : दिल्ली में सीबीआई का मनीष सिसोदिया पर शिकंजा, आतिशी होंगी गिरफ्तार, अरविंद केजरीवाल के दावे पर बीजेपी का पलटवार

Delhi Politics : अगले कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी सीबीआई करेगी. अरविंद केजरीवाल की ओर से यह आशंका व्यक्त की गई है.

By Amitabh Kumar | January 7, 2025 9:18 AM
feature

Delhi Politics : क्या चुनाव से पहले सीबीआई दिल्ली में छापेमारी करेगी? ऐसी आशंका आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने व्यक्त किया है. उन्होंने विश्वसनीय सूत्रों का हवाला दिया और दावा किया कि जांच एजेंसी अगले कुछ दिनों में पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी करने वाली है. केजरीवाल के दावे के बाद बीजेपी की भी प्रतिक्रिया सामने आई. पार्टी ने कहा कि यह आप की चाल है. केजरीवाल विधानसभा चुनाव से पहले जनता की सहानुभूति बटोरना चाहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें चुनाव में हार का डर सता रहा है.

दिल्ली चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है आज

सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दावे पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. केजरीवाल ने यह आरोप ऐसे समय में लगाया है जब दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मंगलवार को चुनाव आयोग मतदान की तारीख की घोषणा कर सकता है. दोपहर दो बजे आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तीन प्रमुख राजनीतिक दल ‘आप’, बीजेपी और कांग्रेस ने कुछ चुनाव क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नये साल के पहले सप्ताह में दिल्ली के लोगों को दो बार संबोधित किया है.

कुछ नेताओं के घर पर छापेमारी की जाएगी: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा. ‘आप’ के कुछ नेताओं के घर पर छापेमारी होगी. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया जी के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई का छापा पड़ने वाला है.’’ आगे केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव हार रही है, इसलिए ये गिरफ्तारियां और छापेमारी उनकी बौखलाहट का नतीजा है. केजरीवाल ने कहा, ‘‘अभी तक इन्हें हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला है. आगे भी कुछ नहीं मिलेगा. आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी है.’’

केजरीवाल के दावे पर बीजेपी ने क्या कहा?

बीजेपी की दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया से मामले को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि केजरीवाल द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया पोस्ट उनकी हताशा को दिखाता है. सचदेवा ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में केजरीवाल ने हर संभव कोशिश की है, चाहे वह उन पर तथाकथित हमले का नाटक हो, महिलाओं और पुजारियों के लिए भत्ते का ऐलान हो या पानी के बिल माफ करने का वादा हो. इसके बावजूद उन्हें विधानसभा चुनाव में स्पष्ट रूप से हार नजर आ रही है.’’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version