Delhi Protest: फिर से बहाली की मांग को लेकर DTC के पूर्व मार्शलों ने काटा बवाल, आतिशी के धरनास्थल के पास जमकर हंगामा

Delhi Protest: फिर से बहाली की मांग को लेकर DTC के पूर्व मार्शलों ने दिल्ली में जमकर बवाल काटा है. प्रदर्शनकारियों ने आतिशी के धरनास्थल के पास जमकर हंगामा किया.

By Pritish Sahay | June 22, 2024 2:53 PM
an image

Delhi Protest: आतिशी के धरना स्थल के पास जमकर हंगामा हो रहा है. दरअसल, नौकरी पर फिर से बहाल करने की मांग को लेकर डीटीसी के पूर्व मार्शलों ने जमकर बवाल काटा है. नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने उस स्थान पर विरोध प्रदर्शन किया है जहां दिल्ली की मंत्री आतिशी जल संकट को लेकर अपना अनिश्चितकालीन अनशन कर रही हैं. सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स अपनी नौकरी बहाल करने की मांग कर रहे हैं. बता दें, दिल्ली में जल संकट को लेकर मंत्री आतिशी के अनशन का आज दूसरा दिन है. शुक्रवार से ही आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं. अपने जल सत्याग्रह स्थल से शनिवार को एक वीडियो संदेश में आतिशी ने कहा कि जब तक हरियाणा दिल्ली वासियों के लिए और पानी नहीं छोड़ता, तब तक वह कुछ नहीं खाएंगी.

डीटीसी के पूर्व मार्शलों के दौरान एक प्रदर्शनकारी मार्शल ने कहा कि उन्हें 0 अक्तूबर 203 को दिल्ली सरकार का एक पत्र मिला. उन्होंने कहा कि उस पत्र में लिखा था कि उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है. प्रदर्शनकारी ने बताया कि 8 महीने तक हमने राजघाट पर विरोध प्रदर्शन किया. सरकार ने हमें धोखा दिया है. हम इस सरकार को अल्टीमेटम दे रहे हैं. अगर कल तक हमारे लिए कुछ भी ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो हम यहीं धरने पर बैठेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version