Delhi Protest: आतिशी के धरना स्थल के पास जमकर हंगामा हो रहा है. दरअसल, नौकरी पर फिर से बहाल करने की मांग को लेकर डीटीसी के पूर्व मार्शलों ने जमकर बवाल काटा है. नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने उस स्थान पर विरोध प्रदर्शन किया है जहां दिल्ली की मंत्री आतिशी जल संकट को लेकर अपना अनिश्चितकालीन अनशन कर रही हैं. सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स अपनी नौकरी बहाल करने की मांग कर रहे हैं. बता दें, दिल्ली में जल संकट को लेकर मंत्री आतिशी के अनशन का आज दूसरा दिन है. शुक्रवार से ही आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं. अपने जल सत्याग्रह स्थल से शनिवार को एक वीडियो संदेश में आतिशी ने कहा कि जब तक हरियाणा दिल्ली वासियों के लिए और पानी नहीं छोड़ता, तब तक वह कुछ नहीं खाएंगी.
संबंधित खबर
और खबरें