Delhi Rain: किसी को लगा करंट, कोई बारिश के पानी में डूबा, अबतक छह लोगों की मौत
Delhi Rain: दिल्ली में मानसून की पहली बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. राजधानी के कई पॉश इलाकों में पानी भर गया. अबतक हादसों में छह लोगों की जान जाने की खबर है.
By Amitabh Kumar | June 29, 2024 8:37 AM
Delhi Rain: दिल्ली में शुक्रवार को मानसून के पहले दिन लगातार तीन घंटे तक बारिश हुई. पिछले 88 सालों में इस महीने हुई यह सबसे अधिक बारिश है. बारिश से जुड़े हादसों में राष्ट्रीय राजधानी में 6 लोगों की मौत हो गई. वसंत विहार में निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में गिरे तीन मजदूरों में से एक का शव NDRF की टीम द्वारा बाहर निकाला गया जबकि अन्य दो मजदूरों के लिए तलाशी एवं बचाव अभियान जारी है.
#WATCH | Delhi: The body of one of the three labourers who fell into a pit of an under-construction building in Vasant Vihar yesterday, being taken out by the NDRF team.
मौसम विभाग ने बताश कि, 1936 के बाद दिल्ली में पिछले 88 साल में जून में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई. 1901 से 2024 की अवधि में यह दूसरी सबसे अधिक बारिश है. मानसून की पहली बारिश में ही दिल्ली के कई पॉश इलाकों में पानी भर गया. इन इलाकों में लुटियंस दिल्ली भी शामिल है, जहां कई मंत्रियों और सांसदों का आवास है.