Delhi Rain : बारिश के बाद सड़क पर चलने लगी नाव, जगह-जगह भरा पानी, देखें वीडियो

Delhi Rain : दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं. यहां सड़क पर पानी भर गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Amitabh Kumar | June 28, 2024 9:09 AM
an image

Delhi Rain : दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह से लगातार बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पूरी राजधानी पानी में डूबती नजर आई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीजन की पहली भारी बारिश के बाद सड़क पर लोग नाव चलाते भी दिखे. बीजेपी पार्षद रविंदर सिंह नेगी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ सांकेतिक विरोध के तौर पर भीषण जलभराव के बीच हवा वाली नाव तैरा दी, जिसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. यह NH9 इलाके का वीडियो बताया जा रहा है.

बीजेपी पार्षद रविंदर सिंह नेगी ने कहा कि सभी PWD नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं. मानसून से पहले इनकी सफाई नहीं करवाई गई. इससे जलभराव हो गया है. विनोद नगर पूरी तरह से पानी-पानी हो गया है.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद हर जगह जलभराव की समस्या से जनजीवन प्रभावित हुआ. सड़कों पर पानी भर गया. इससे कई गाड़ियां बंद हो गई है. इससे कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति नजर आई.

यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर एंट्री-एग्जिट बंद

दिल्ली में भारी बारिश के कारण यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर एंट्री-एग्जिट बंद कर दिया गया. दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन से आईजीआई T-1 तक शटल सेवा निलंबित कर दिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version