बारिश से बढ़ी ठंड
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया था कि 8 दिसंबर से कश्मीर में एक नये पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक होगी, इससे दिल्ली का मौसम भी बदलेगा. बादल के साथ हल्की बारिश हो सकती है. बता दें, दिल्ली में यह सर्दी की पहली बारिश है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश के कारण आने वाले दिनों में ठंड में भी इजाफा होगा.
कोल्ड वेव की होगी दस्तक
मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में 10 दिसंबर के बाद से कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है. विभाग ने शीत लहर चलने की भी आशंका जाहिर की है. आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों में बर्फबारी होने लगी है. इस कारण दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ गई है. अगले दो से तीन दिन में दिल्ली में कोल्ड वेव चल सकती है.
3 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
आईएमडी का अनुमान है कि दिल्ली में 10 दिसंबर के बाद तापमान गिरकर 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. IMD ने घना कोहरा जमने का भी अनुमान जताया है.
Also Read: Kal Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में मौसमी हलचल तेज, दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश के आसार, जानें कल का मौसम