दिल्ली की ऐसी सीट.. जहां दोबारा नहीं जीत पाया कोई प्रत्याशी, जानें इसके बारे में
Delhi Election 2025: दिल्ली के राजौरी गार्डन सीट का अनोखा पैटर्न देखने को मिलता है. इस सीट पर आज तक कोई लगातार चुनाव नहीं जीत पाया है. आइए इस सीट के बारे मे जानते हैं
By Ayush Raj Dwivedi | January 5, 2025 7:20 PM
Delhi Election 2025: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन सीट का एक अलग हूर अनोखा पैटर्न रहा है. इस सीट पर लगातार दोबारा कोई भी प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत पाया है. बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को छोड़ दें तो यहां दो बार कोई भी नेता चुनाव नहीं जीत पाया है. मनजिंदर सिंह सिरसा यहां से जीते जरूर लेकिन वो लगातार जीत हासिल करने में कामयाब नहीं रहे थे. मनजिंदर सिंह सिरसा पहले शिरोमणि अकाली दल में रहे थे बाद में बीजेपी में शामिल हुए. इस सीट पर सिख वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं.
राजौरी गार्डन सीट पर सभी पार्टियों को मिली है जीत
राजौरी गार्डन विधानसभा सीट दिल्ली के उन अनोखी सीट में शामिल है जहां सभी दलों ने चुनाव जीता है. इस सीट पर सबसे ज्यादा कांग्रेस को कामयाबी मिली है. साल 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी को जीत हासिल हुआ. इस बार यहां से बीजेपी ने मनजिंदर सिंह सिरसा को टिकट दिया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने धनवंती चंदेला को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने अब तक कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. पिछली बार इस सीट से आम आदमी पार्टी ने 22 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी. अब देखना होगा इस बार राजौरी गार्डन सीट पर किसको कामयाबी मिलती है.