Delhi Stampede : ट्रेन लेट थी, सीढ़ियां बंद कर दी गई, लोग देने लगे धक्का, दो बार मची भगदड़, जानें पूरी कहानी

Delhi Stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई. ट्रेन लेट थी. सीढ़ियां बंद कर दी गई थी. जानें आखिर क्या हुआ था हादसे के पहले.

By Amitabh Kumar | February 16, 2025 7:51 AM
an image

Delhi Stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की हाई लेवल के जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इसमें 18 लोगों की मौत हो गई. प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनें रद्द होने के बाद भगदड़ मची, जिससे प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई. रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यात्रियों की संख्या में अचानक बढ़ गई. इसके कारण लोग घबरा गए. कुछ यात्री बेहोश हो गए.

कुंभ की वजह से भीड़

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 14 पर भीड़ बढ़ती जा रही थी. यहां से प्रयागराज एक्सप्रेस रवाना होने वाली थी. भीड़ प्रयागराज में महाकुंभ मेले के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंची थी. प्रयागराज जाने वाली दो अन्य ट्रेनें, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी, जो स्टेशन से रवाना होने वाली थीं, देरी से चल रही थीं. इससे भीड़ और बढ़ गई.

रेलवे स्टेशन पर दो बार मची भगदड़

अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स ने डीसीपी (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा से खबर दी है कि भगदड़ दो बार मची. मल्होत्रा ​​ने बताया, ”जब प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 14 पर खड़ी थी, तो प्लेटफार्म पर भारी भीड़ थी. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी देरी से चल रही थीं. इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफार्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे. इसलिए भीड़ बेकाबू हो गई.” उन्होंने बताया कि दो भगदड़ हुई थीं. एक प्लेटफार्म नंबर 14 पर और दूसरी प्लेटफार्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर बंद होने पर.”

ये भी पढ़ें : Delhi Stampede Video : 18 की मौत, जानें आखिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे मची भगदड़

भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सीढ़ियां बंद की गईं

अधिकारियों ने यह भी कहा कि भगदड़ इसलिए हुई, क्योंकि रेलवे अधिकारियों ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्लेटफॉर्म 14 और 15 की एक-एक सीढ़ी बंद कर दी थी. हालांकि, जैसे-जैसे ट्रेनें देरी से चल रही थीं, वैसे-वैसे अधिक यात्री सीढ़ियों पर चढ़ते जा रहे थे. अधिकारियों ने कहा कि दोनों सीढ़ियां लोगों से भरी हुई थीं. लोग एक-दूसरे को ट्रेन की ओर या सीढ़ियों की ओर जाने के लिए धक्का दे रहे थे. मामले से अवगत एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, ”इस धक्का-मुक्की के कारण कई लोग गिर गए. भगदड़ मच गई. प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ने के कारण अन्य लोगों का दम घुटने लगा.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version