Delhi Traffic Advisory : इस रास्तों में जाने से बचें नहीं तो फंस जाएंगे आप

Delhi Traffic Advisory : दिल्ली पुलिस की ओर से बारिश के बाद एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें लोगों को कुछ रास्तों से बचने की सलाह दी गई है.

By Amitabh Kumar | July 15, 2024 1:56 PM
an image

दिल्ली में सोमवार को सुबह शहर के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई. इसके बाद सड़क पर जलभराव हो गया जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

चौधरी फतेह सिंह मार्ग पर जलभराव की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने टैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसमें लोगों से मॉल रोड सिग्नल से खैबर दर्रा, मजनू का टीला और वजीराबाद फ्लाईओवर होते हुए बुराड़ी की ओर जाने को कहा गया है.

टैफिक एडवाइजरी से निर्माणाधीन प्रभावित मार्ग से बचने को कहा गया है. दिल्ली टैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया. इसमें कहा गया है कि आनंद पर्वत पर गली नंबर 10 के पास जलभराव के कारण न्यू रोहतक रोड के दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित है.

पुलिस ने ‘एक्स’ पर कई लोगों ने बताया कि उन्हें पंजाबी बाग से धौला कुआं, राष्ट्रीय राजमार्ग 8 और झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के पास भारी यातायात का सामना करना पड़ा जिससे उनके लिए अपने गंतव्य तक पहुंचना मुश्किल हो गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version