मनीष सिसोदिया पर ईडी ने नहीं किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

Money Laundering Case: ED ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज नहीं किया है. इससे पहले न्यूज एजेंसी के एएनआई के हवाले से खबर आयी थी कि मनीष सिसोदिया पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 9:24 PM
feature

Money Laundering: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर दिल्ली आबकारी नीति में तथाकथित घोटाले को लेकर ईडी ने फिलहाल मनी लांड्रिंग कोई मामला दर्ज नहीं किया है. दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाल से खबर आयी थी कि ईडी ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ईडी ने कई और लोगों पर भी दर्ज किया केस: गौरतलब है कि इससे पहले सीबीआई ने दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ दिल्ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में अनियमितताओं के आरोप में मामला दर्ज किया है.

बिना बताये देश नहीं छोड़ सकते सभी आरोपी: गौरतलब है कि सीबीआई ने आबकारी मामले 15 आरोपियों में से 8 आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. इसके अलावा सीबीआई ने कहा है कि मामले में शामिल कोई भी आरोपी देश छोड़कर नहीं जा सकता है. सीबीआई का कहना है कि बाकी आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने की आवश्यकता महसूस नहीं हुई है, क्योंकि वे सरकार को सूचित किए बिना देश नहीं छोड़ सकते.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version