चुनाव आयोग ने जारी किया दिल्ली का फाइनल वोटर लिस्ट, पिछली बार की तुलना में इतने बढे़ मतदाता
Delhi Election: दिल्ली इलेक्शन को लेकर चुनाव ने आज अंतिम मतदाता सूची जारी की है. इस बार 52 हजार से अधिक युवा पहली बार मतदान करेंगे.
By Ayush Raj Dwivedi | January 6, 2025 8:47 PM
Delhi Election: दिल्ली चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. चुनाव आयोग ने आज अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है. इस बार एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे. चुनाव आयोग के अनुसार इस सूची में पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 लाख और महिला वोटर की संख्या 71,73,952 लाख के करीब है. इस बार पिछली बार की तुलना में वोटर्र की संख्या बढ़ी है. कयास लगाया जा रहा है कि अब चुनाव आयोग इस हफ्ते के अंत तक दिल्ली चुनाव की घोषणा कर सकती है. इस सूची में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 52 हजार के करीब है.
जल्द हो सकता है चुनाव का ऐलान
चुनाव आयोग दिल्ली चुनाव को लेकर लगातार बैठक कर रहा है. आज अंतिम वोटर लिस्ट भी जारी कर दिया गया है. इसके बाद अब कयास लगाया जा रहा है कि 7 से 10 जनवरी के बीच चुनाव का ऐलान किया जा सकता है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. इसके पहले नई सरकार का गठन हो जाना चाहिए. पिछली बार 6 जनवरी को ही चुनाव की घोषणा की गई थी.
#DelhiElection2025 | 1,55,24,858 voters (83,49,645 Male, 71,73,952 Female and 1261 Thirdgender) registered in Delhi indicating 1.09% increase over the electors in draft elector roll published on 29.10.2024 (i.e. 1,53,57,529): Delhi Chief Electoral Officer pic.twitter.com/BEqRKRWbR6
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर्ड होने वाले है इससे पहले चुनाव खत्म कराया जा सकता है.पिछली बार एक फेज में ही चुनाव संपन्न हुआ था और 11 फरवरी को नतीजा आया था. इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि 18 फरवरी से पहले चुनाव संपन्न कराया जा सकता है. किसी भी राज्य में चुनाव की प्रक्रिया को खत्म कराने की न्यूनतम 35 दिन का समय लगता है.