Ghonda Assembly Election Result 2025: घोंडा में बीजेपी के अजय महावर को मिली जीत, आप के गौरव शर्मा हारे

Ghonda Vidhan Sabha Chunav Result 2025: घोंडा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक है. यह एक सामान्य श्रेणी की सीट है और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली जिले में स्थित है.

By Sameer Oraon | February 8, 2025 1:56 PM
an image

Ghonda Assembly Election Result 2025: घोंडा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के अजय महावर ने 26 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीत लिया है. आप के उम्मीदवार गौरव शर्मा हार चुके हैं. अजय महावर को कुल 79987 वोट मिले हैं. तीसरे स्थान पर रहने वाले कांग्रेस के भीष्म शर्मा को 4883 वोटों से संतोष करना पड़ा.

2020 विधानसभा चुनाव में घोंडा सीट का मुकाबला

2020 के चुनाव में इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच रहा. बीजेपी के प्रत्याशी अजय महावर ने आम आदमी पार्टी के श्रीदत्त शर्मा को 28,370 मतों के बड़े अंतर से हराया. कांग्रेस के उम्मीदवार और दो बार के विधायक रह चुके भीष्म शर्मा इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे.

इस चुनाव में कुल 2,22,398 मतदाता थे, जिनमें से 64 प्रतिशत यानी करीब 1,42,137 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें अजय महावर को 81,797 वोट मिले, जबकि श्रीदत्त शर्मा को 53,427 वोट प्राप्त हुए. कांग्रेस के भीष्म शर्मा को केवल 5,484 वोट ही मिल सके.

घोंडा सीट से लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची

उम्मीदवारपार्टीवोट
अजय महावरभारतीय जनता पार्टी0
गौरव शर्माआम आदमी पार्टी0
भीष्म शर्माभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस0
सुन्दर लोहियाबहुजन समाज पार्टी0
अनिल सिंहसांझी विरासत पार्टी0
बबीतायुवा भारत राष्ट्रसेवा पार्टी0
एडवोकेट महक डोगराराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी0
शुभमराइट टू रिकॉल पार्टी0
गौरव शर्मास्वतंत्र0

घोंडा सीट का राजनीतिक इतिहास

घोंडा विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. 1993 में हुए पहले चुनाव में बीजेपी के लाल बहादुर तिवारी ने जीत दर्ज की थी. लेकिन 1998 में कांग्रेस के भीष्म शर्मा ने बीजेपी को हराकर यह सीट अपने नाम कर ली. 2003 में भी उन्होंने फिर से जीत दर्ज की.

इसके बाद, 2008 में बीजेपी के साहिब सिंह चौहान ने करीबी मुकाबले में जीत दर्ज कर घोंडा सीट पर फिर से बीजेपी की वापसी कराई. वे महज 580 मतों के अंतर से विजयी हुए थे. 2013 के चुनाव में भी उन्होंने अपनी सीट बचाए रखी, जबकि कांग्रेस के भीष्म शर्मा तीसरे स्थान पर चले गए.

आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच संघर्ष

2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के श्रीदत्त शर्मा ने बीजेपी के साहिब सिंह चौहान को हराकर यह सीट अपने नाम की. वहीं, कांग्रेस के भीष्म शर्मा एक बार फिर तीसरे स्थान पर खिसक गए.

2020 के चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर पुनः कब्जा जमाते हुए AAP को करारी शिकस्त दी. अजय महावर ने श्रीदत्त शर्मा को 28,370 वोटों के बड़े अंतर से हराया, जिससे बीजेपी ने अपनी पिछली हार का बदला ले लिया. कांग्रेस इस चुनाव में कमजोर साबित हुई और भीष्म शर्मा को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा.

घोंडा विधानसभा सीट पर समय-समय पर विभिन्न दलों का दबदबा देखने को मिला है. यहां के चुनावी नतीजे बताते हैं कि इस क्षेत्र में जनता का झुकाव किसी एक पार्टी की ओर स्थायी रूप से नहीं रहता, बल्कि वे बदलाव के साथ वोट डालते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version