Hari Nagar Assembly Election Result 2025: हरि नगर सीट से बीजेपी के श्याम शर्मा जीते, आप के प्रत्याशी हारे
Hari Nagar Vidhan Sabha Chunav Result 2025: हरि नगर निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से एक है. यह पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
By Sameer Oraon | February 8, 2025 3:17 PM
Hari Nagar Assembly Election Result 2025: हरि नगर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के श्याम शर्मा 6 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीत चुके हैं. आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र कुमार सेटिया को करारी शिकस्त मिली है. कांग्रेस के प्रेम वल्लभ तीसरे स्थान पर रहे. कुल 12 राउंड की गिनती होनी थी जो पूरी हो चुकी है.
हरि नगर में 10 उम्मीदवार के बीच मुकाबला
2025 के विधानसभा चुनाव में हरि नगर सीट से कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि यहां से 29 ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें कुछ ने नाम वापस ले लिया और कुछ का नामांकन खारिज कर दिया गया.
उम्मीदवार
पार्टी
वोट
सुरिंदर कुमार सेतिया
AAP
43547
श्याम शर्मा
BJP
50179
प्रेम बल्लभ
कांग्रेस
4252
बिंदु कुमार
बहुजन समाज पार्टी
प्रीतम चंद
राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी (सेक्युलर)
मोहन लाल भारद्वाज
भारतीय जवान किसान पार्टी
अशोक कुमार
स्वतंत्र
मयंक मेहता
स्वतंत्र
साबिर खान
स्वतंत्र
राज कुमारी ढिल्लों
स्वतंत्र
हरि नगर सीट का इतिहास
हरि नगर विधानसभा सीट पर 1993 से लेकर 2008 तक बीजेपी का कब्जा रहा. यहां से लगातार चार बार हरशरण सिंह बल्ली विधायक रहे. उसके बाद आम आदमी पार्टी की टिकट पर जगदीप सिंह ने 2013 और 2015 में जीत दर्ज की. 2020 में आप की टिकट पर राज कुमारी ढिल्लों ने जीत दर्ज की और विधायक बने.