CM Arvind Kejriwal: दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर मंगलवार को भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. हालांकि सुनवाई आज भी पूरी नहीं हुई. कोर्ट अब मामले की सुनवाई 3 मई को करेगा. आज यानी मंगलवार की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से कई सवाल किया. कोर्ट ने आम चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के समय को लेकर ईडी से जवाब मांगा. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि जीवन और स्वतंत्रता बेहद महत्वपूर्ण है. उसका हनन नहीं किया जा सकता है. इसके बाद कोर्ट ने ईडी को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी से संबंधित सवालों पर तैयारी के साथ आने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई तीन मई को होगी.
संबंधित खबर
और खबरें