Illegal Bangladeshi Immigrants: दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बांग्लादेशी प्रवासियों का मुद्दा छाया रहा. बीजेपी की सरकार बनते ही दिल्ली में अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी पकड़े गए, एक निर्वासित
जिसमें दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली में वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है. पकड़े गए दोनों बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान सजल मिया और मोहम्मद अली के रूप में हुई है. वे पंजाबी बाग इलाके में रहते थे. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम जिला) विचित्र वीर ने बताया, “पंजाबी बाग थाने के अंतर्गत मादीपुर पुलिस चौकी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें पकड़ा गया.” उन्होंने कहा, “बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उचित प्रक्रिया के बाद एक को निर्वासित कर दिया गया, जबकि दूसरे को निरुद्ध केंद्र भेज दिया गया.”
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: राजा अजातशत्रु ने क्यों की थी पिता की हत्या? नगरवधू आम्रपाली का इससे क्या था कनेक्शन
#WATCH | Delhi Police conducts a verification drive to identify illegal Bangladeshi immigrants living in the Sangam Vihar area. pic.twitter.com/ksYhtUMpkB
— ANI (@ANI) March 6, 2025
संगम विहार इलाके की निवासी ने क्या बताया?
संगम विहार इलाके के एक निवासी ने बताया, “मैं कोलकाता से हूं और पिछले एक साल से दिल्ली में रह रहा हूं. पुलिस ने मुझसे पूछा कि मैं यहां कब आया…उन्होंने मेरा आधार कार्ड चेक किया.”
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार