Lockdown :संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली की सभी थोक मंडी में लागू होंगे Odd -Even नियम

दिल्ली सरकार शहर में सभी थोक मंडी में सम-विषम नियमों को लागू करेगी. इस नियम के तहत व्यापारी एक दिन छोड़कर सब्जियां बेच पाएंगे. दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सरकार ने इन थोक मंडियों में सब्जियों और फलों की बिक्री के लिए समय तय करने का भी फैसला किया है.

By Mohan Singh | April 13, 2020 6:29 PM
feature

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार शहर में सभी थोक मंडी में सम-विषम नियमों को लागू करेगी. इस नियम के तहत व्यापारी एक दिन छोड़कर सब्जियां बेच पाएंगे. दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सरकार ने इन थोक मंडियों में सब्जियों और फलों की बिक्री के लिए समय तय करने का भी फैसला किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में सभी थोक मंडी में सब्जियां सुबह छह बजे से 11 बजे तक बिकेंगी और फलों की बिक्री दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक होगी ‘ विकास मंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया.

राष्ट्रीय राजधानी में सब्जियों और फलों के लिए आजादपुर मंडी, गाजीपुर मंडी और ओखला मंडी सहित पांच बड़ी थोक मंडी है. इसके अलावा नजफगढ़ और नरेला में अनाज मंडी भी हैं. राय ने बताया कि सम-विषम नियम के मुताबिक जिन स्थानों पर सैंकड़ों व्यापारी सब्जियां बेचते हैं, उन सबको उनके नंबरों के आधार पर काम करने की इजाजत होगी

मंत्री ने कहा दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर मंडी में शारीरिक संपर्क से दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन कराने के लिए चार विशेष कार्यबल का भी गठन किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version