Kapil Mishra : पत्नी के लिए करवाचौथ का व्रत रखते हैं कपिल मिश्रा, पानी भी नहीं पीते

Kapil Mishra : बीजेपी नेता कपिल मिश्रा अपनी पत्नी को बहुत प्यार करते हैं. वे पत्नी के लिए करवाचौथ का व्रत रखते हैं. जानें कुछ खास बातें

By Amitabh Kumar | February 20, 2025 10:24 AM
an image

Kapil Mishra : दिल्ली की नयी सरकार में प्रवेश वर्मा सहित छह कैबिनेट मंत्री होंगे. उन्हें गुरुवार दोपहर को पद की शपथ दिलाई जाएगी. इसमें एक नाम कपिल मिश्रा का भी है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की पत्नी प्रीति मिश्रा ने कहा, ”मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने उन्हें (कपिल मिश्रा को) अपनी टीम (दिल्ली मंत्रिपरिषद) में शामिल किया है. दिल्ली के विकास के लिए जो भी जरूरी होगा, वह किया जाएगा. यह सब भगवान के आशीर्वाद से हो रहा है.”

कपिल मिश्रा राजनेता के अलावा अच्छे पति भी हैं

कपिल मिश्रा जितने अच्छे राजनेता है, उतने ही अच्छे वो एक पति हैं. कपिल मिश्रा अपनी पत्नी को पूरा सम्मान देते हैं. पत्नी के लिए वे करवा चौथ का व्रत भी रखते हैं. इस संबंध में asianetnews.com ने खबर प्रकाशित की थी. प्रीति और कपिल मिश्रा दोनों एक-साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के आंबेडकर कॉलेज में पढ़ाई कर चुके हैं. दोनों ने सोशल वर्क में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. पढ़ाई के दौरान दोनों एक-दूसरे के बहुत करीब आ गए. दोस्ती फिर प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया.

पत्नी के लिए करवाचौथ का व्रत रखते हैं कपिल मिश्रा

एक इंटरव्यू के दौरान कपिल मिश्रा की पत्नी ने बताया था कि पति उनके लिए हर साल करवाचौथ का व्रत रखते हैं. पत्नी के लिए मिश्रा पूरी श्रद्धा के साथ निर्जला व्रत रखते हैं. व्रत को खोलने के बाद दोनों लॉन्ग ड्राइव पर चले जाते हैं. इसके बाद बाहर ही खाना खाते हैं. इस कपल की एक बेटी भी है जिसका नाम अद्विता है.

यह ऐतिहासिक दिन : कपिल मिश्रा

दिल्ली के मंत्री के रूप में आज शपथ लेने जा रहे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, ”यह ऐतिहासिक दिन है. दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के विजन को स्वीकार किया है, जिसे हम लागू करेंगे.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version