Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर जोर शोर से प्रचार अभियान चल रहा है. इधर, आम आदमी पार्टी से राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. ऐसे में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रचार का जिम्मा संभाल लिया है. आज यानी शनिवार को पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार के लिए लोकसभा चुनाव का अपना पहला रोड शो किया. सुनीता केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में कोंडली इलाके में रोड शो किया.
#WATCH | Delhi | Sunita Kejriwal, wife of CM Arvind Kejriwal, holds a roadshow in Kondli area in support of AAP's East Delhi candidate Kuldeep Kumar.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/zdzeTZwSgE
— ANI (@ANI) April 27, 2024
केजरीवाल को जबरदस्ती जेल में डाला गया- सुनीता केजरीवाल
कोंडली में अपने रोड शो के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि एक महीने से आपके सीएम और मेरे पति को जबरदस्ती जेल में डाल दिया गया है. अभी तक किसी भी कोर्ट ने उन्हें दोषी नहीं ठहराया है. वे कह रहे हैं कि जांच होगी… जांच चल रही है, अगर जांच 10 साल तक चलेगी तो क्या वे उसे 10 साल तक जेल में रखेंगे. उन्होंने कहा कि यह तानाशाही है. सुनीता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल 22 साल से मधुमेह के मरीज हैं और 12 साल से इंसुलिन पर हैं. क्या वे अरविंद केजरीवाल को मारना चाहते हैं.
Also Read: Lok Sabha Election 2024: पूनम महाजन का कटा टिकट, अब मुंबई नार्थ सेंट्रल से उज्जवल निकम लड़ेंगे चुनाव
#WATCH | Delhi | During her roadshow in the Kondli area, the wife of CM Arvind Kejriwal, Sunita Kejriwal says, "For one month, they have forcefully put your CM and my husband in jail. No court has convicted him so far. They are saying that the investigation is going on. If the… pic.twitter.com/rIkF7YMgXa
— ANI (@ANI) April 27, 2024
दिल्ली की जनता लड़ रही है चुनाव
वहीं, लोकसभा चुनाव के लिए पूर्वी दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने शनिवार को लोगों से अपील की है कि वो जेल का जवाब वोट से दें. सुनीता केजरीवाल के रोड शो से पहले कुलदीप कुमार ने कहा कि जिन्होंने दिल्ली के ऐसे सीएम जिन्होंने विकास के लिए कई काम किये. दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली दी, स्कूलों की दशा में बदलाव किया, उन्हें झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने दिल्ली की जनता से सहयोग और आशीर्वाद मांगा.
आप के प्रचार से डरी हुई है बीजेपी
इधर, दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय ने कहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से दिल्ली की जनता नाराज है. आज से हम सुनीता केजरीवाल के रोड शो के जरिए तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि AAP के प्रचार से बीजेपी डर गई है.
#WATCH | Delhi: Gopal Rai, Delhi Minister and AAP leader says, " People of Delhi are angry with the arrest of CM Arvind Kejriwal…from today, through roadshow of Sunita Kejriwal, we're starting the campaigning for 3rd phase of elections…BJP is scared of AAP's campaigning" pic.twitter.com/pM0biaMETh
— ANI (@ANI) April 27, 2024
ईडी की हिरासत में हैं सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. फिलहाल वो तिहाड़ जेल में बंद हैं. 21 मार्च को उनके आवास से ईडी ने हिरासत में लिया था. अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी शनिवार सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि ईडी ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में बेहद मनमाने तरीके से काम किया है. कोर्ट से केजरीवाल ने दावा किया कि ईडी ने कभी भी उनके द्वारा जांच में कथित असहयोग का खुलासा नहीं किया.
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार