Delhi News: ‘दिल्ली लूटने वालों को मिलेगी सजा’, सचदेवा बोले- AAP सरकार के सभी घोटालों की होगी जांच

Delhi News: दिल्ली में धमाकेदार जीत के बाद बीजेपी एक्शन में आ गई है. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल की जांच कराने का फैसला किया है. इसकी जानकारी दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दी है.

By ArbindKumar Mishra | February 15, 2025 4:31 PM
an image

Delhi News: भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “पिछली दिल्ली सरकार के सारे कुकृत्य खत्म होने जा रहे हैं और सजा भी उसी के अनुसार दी जाएगी. चाहे शीश महल हो, शराब घोटाला हो, जल बोर्ड घोटाला हो, पैनिक बटन घोटाला हो, राशन कार्ड घोटाला हो या मोहल्ला क्लीनिक घोटाला हो. दिल्ली को लूटने का काम करने वाले हर व्यक्ति को सजा मिलेगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.”

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने धमाकेदार जीत दर्ज की

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने धमाकेदार जीत दर्ज. 27 साल के बाद दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की वापसी हुई है. बीजेपी को कुल 48 सीटों पर जीत मिली, तो लगातार तीन बार सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला.

यह भी पढ़ें: Sheesh Mahal : अरविंद केजरीवाल के शीशमहल की होगी जांच, CVC ने दिया आदेश

केजरीवाल के ‘शीशमहल’ की होगी जांच : भाजपा

केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग को 6, फ्लैगस्टाफ रोड बंगले के विस्तार के लिए संपत्तियों के कथित विलय और इसके अंदरूनी हिस्से पर हुए खर्च की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार को यह बात कही. बीजेपी ने कथित भ्रष्टाचार के कारण इस बंगले को ‘शीशमहल’ करार दिया है. इसमें अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में 2015 से पिछले साल अक्टूबर के पहले सप्ताह तक रहे थे. रोहिणी से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक ने सीवीसी को दी गई अपनी पहली शिकायत में आरोप लगाया कि केजरीवाल ने 40,000 वर्ग गज (आठ एकड़) भूमि पर एक भव्य महल का निर्माण करने के लिए भवन नियमों का उल्लंघन किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version