इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 31 आईएएस अफसरों के तबादले
52 वर्षीय मनीष सिसोदिया, राजनीति में आने से पहले अरविंद केजरीवाल के साथ एनजीओ में काम कर चुके हैं और उससे पहले पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे. हलफनामे के अनुसार, उनके पास 34,43,762 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि 23 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. उनके पास नकद 25 हजार रुपये हैं और उन पर कोई देनदारी नहीं है. उन्होंने पत्रकारिता में डिप्लोमा भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली से किया है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली समेत कई राज्यों में घना कोहरा, बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी
अरविंद केजरीवाल की तुलना में मनीष सिसोदिया की संपत्ति कम है. आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से नामांकन करते हुए हलफनामे में बताया है कि उनके पास कुल 1.73 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी की संपत्ति भी जोड़ने पर यह आंकड़ा 4.23 करोड़ रुपये हो जाता है.
इसे भी पढ़ें: प्रेम में डूबे नाग-नागिन पर लड़के ने लगा दी छलांग, देखें वीडियो
तीन बार दिल्ली के मंत्री रह चुके गोपाल राय, जो बाबरपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, के पास 1.27 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके पास 69,41,753 रुपये की चल संपत्ति और 58 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. उनके ऊपर भी कोई देनदारी नहीं है. गोपाल राय ने 1998 में समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की थी.
इसे भी पढ़ें: इजरायल हमास के बीच क्या हुआ समझौता?