MCD Election Result: स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में AAP को झटका, 12 में से 7 पर बीजेपी ने मारी बाजी
MCD Election Result: दिल्ली नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को हरा दिया है. 12 वार्ड समितियों के चुनाव हुए, जिसमें बीजेपी ने 7 जोन पर जीत दर्ज की है. AAP के खाते में 5 जोन आए हैं.
By Pritish Sahay | September 4, 2024 8:53 PM
MCD Election Result: दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को पछाड़ दिया है. 12 जोन में से 7 जोन पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वहीं आम आदमी पार्टी सिर्फ पांच जोन में ही जीत दर्ज कर पाई है. इस जीत से बीजेपी में खुशी की लहर है. इस जीत के साथ स्टैंडिंग कमेटी में बीजेपी के नौ मेंबर हो गए हैं. जबकि आम आदमी पार्टी के आठ सदस्य हैं. बता दें ,एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी में कुल 18 सदस्य होते हैं. इस कमेटी काफी प्रभावशाली है क्योंकि यह कमेटी नगर निगम में अहम प्रशासनिक और वित्तीय मामलों को देखती है.
बीजेपी उम्मीदवारों ने जीत पर जताई खुशी वहीं, एमसीडी वार्ड समिति का चुनाव जीतने पर बीजेपी में खुशी की लहर है. नरेला जोन के वार्ड नंबर 29 से बीजेपी उम्मीदवार अंजू देवी अपनी जीत पर पार्टी नेतृत्व और अपने जोन के सभी पार्षदों को धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि पार्षद पिछले 2 साल से फंड के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अब जब स्थायी समिति का गठन होने जा रहा है, तो हम अपनी चिंताओं को वहां उठा सकेंगे. वहीं, एमसीडी वार्ड समिति का चुनाव जीतने पर नरेला जोन के वार्ड नंबर 31 से बीजेपी उम्मीदवार बबीता ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने इस जीत का श्रेय सांसद योगेंद्र चंदोलिया समेत बीजेपी पार्टी और नरेला जोन के सभी पार्षदों को के सिर जीत का सेहरा बांधा है.
#WATCH | Delhi: On winning the MCD ward committee election, BJP candidate from Narela Zone Ward Number 29 Anju Devi says, "I want to thank the party leadership and all the councillors of my zone. The councillors have been struggling for funds for the last 2 years. Now that the… pic.twitter.com/hr6ySGinPA
सभी पार्षदों को मिलेगा फंड- पवन कुमार वही, नरेला जोन के वार्ड नंबर 30 से बीजेपी से भी बीजेपी ने बाजी मारी है. एमसीडी वार्ड समिति का चुनाव जीतने पर पार्टी उम्मीदवार पवन कुमार ने पूरी पार्टी का धन्यवाद किया है. उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि सांसद योगेंद्र चंदोलिया और सभी पार्षदों ने इन चुनावों को जीतने के लिए दिन-रात मेहनत की है. हम नरेला जोन को दिल्ली में शीर्ष पर ले जाएंगे. हम फंड के लिए एक स्थायी समिति बनाएंगे और आने वाले सभी पार्षदों को फंड मिलेगा.
#WATCH | Delhi: On winning the MCD ward committee election, BJP candidate from Narela Zone Ward Number 30 Pawan Kumar says, "Our MP Yogender Chandoliya and all councillors have worked day and night to win these elections. We will take Narela Zone to the top in Delhi… We will… pic.twitter.com/mE8L2pzcrl
एमसीडी के इस चुनाव में पार्षद क्षेत्रीय स्तर की 12 वार्ड समितियों में से नौ के लिए एक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत एमसीडी की सबसे बड़ी निर्णय लेने वाली संस्था स्थायी समिति के लिए चुनाव हुए हैं. चुनाव तीन जोन में हुए. करोल बाग, सिटी एसपी और केशव पुरम में चुनाव नहीं हुए क्योंकि भाजपा और आप में से किसी ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. करोल बाग जोन से आप पार्षद राकेश जोशी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है जबकि ज्योति गौतम और अंकुश नारंग को उपाध्यक्ष पद और स्थायी समिति के सदस्य के रूप में चुना गया है. बीजेपी ने यहां अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था.