पहली बार नमो भारत ट्रेनें चलेंगीं अंडरग्राउंड, पीएम मोदी ने किया कॉरिडोर का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

Namo Bharat Corridor : प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन किया. पहली बार नमो भारत ट्रेनें अंडरग्राउंड चलती नजर आएगी.

By Amitabh Kumar | January 5, 2025 12:08 PM
feature

Table of Contents

Namo Bharat Corridor : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत कॉरिडोर के अलावा 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन रविवार को किया हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री ने साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर की यात्रा की. 5 जनवरी की शाम पांच बजे से यात्रियों के लिए यह खुल जाएगा. 15 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें यात्रियों को मिलने लगेंगी. न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये यात्री को चुकाने होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सफर करते हुए स्कूली बच्चों से मुलाकात की.

Namo Bharat Corridor News : छह किलोमीटर हिस्सा अंडरग्राउंड

नये बने 13 किलोमीटर के खंड में से छह किलोमीटर हिस्सा अंडरग्राउंड है. इसमें कॉरिडोर का एक प्रमुख स्टेशन आनंद विहार भी शामिल है. यह पहली बार है, जब नमो भारत ट्रेनें अंडरग्राउंड भाग पर चलेंगी. इस उद्घाटन के साथ ही नमो भारत ट्रेनें अब दिल्ली पहुंच सकेंगी. वर्तमान में साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा हिस्सा चालू है. इसमें नौ स्टेशन हैं.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी का केजरीवाल पर तंज, ‘चाहता तो मैं भी शीशमहल बनवा सकता था’, जानें प्रधानमंत्री की कही 5 बड़ी बातें

मेरठ शहर अब दिल्ली से सीधे जुड़ गया

प्रधानमंत्री ने 20 अक्टूबर 2024 को साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन किया था. इस उद्घाटन के साथ, नमो भारत कॉरिडोर कुछ लंबा हो गया है. यह बढ़कर 55 किलोमीटर हो गया है, जिसमें कुल 11 स्टेशन हैं. इस भाग पर परिचालन शुरू होने से मेरठ शहर अब दिल्ली से सीधे जुड़ गया है. इससे यात्रा का समय एक तिहाई कम हो जाएगा, जिससे यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ 40 मिनट में यात्रा कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा

इस साल फरवरी में दिल्ली में चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले पीएम मोदी राजधानी को सौगात दे रहे हैं. तीन जनवरी को पीएम ने स्वाभिमान अपार्टमेंट में झुग्गी पुनर्वास परियोजना के तहत लाभार्थियों को फ्लैट सौंपा. 

जनकल्याण को पूरी तरह समर्पित सरकार चाहिए: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास से पहले कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की जनता को चौतरफा विकास के साथ-साथ जनकल्याण को पूरी तरह समर्पित सरकार चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version