Nikki Murder Case: निक्की यादव की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने साहिल गहलोत के पिता, उसके दो रिश्तेदार और दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. साहिल गहलोत को पुलिस ने कथित प्रेमिका निक्की यादव की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
सभी आरोपियों ने रची हत्या की साजिश
दिल्ली पुलिस स्पेशल CP (क्राइम) रवींद्र यादव ने कहा कि साहिल गहलोत के पिता वीरेंद्र सिंह, रिश्ते के दो भाई आशीष, नवीन और साहिल के दो दोस्तों अमर एवं लोकेश से गहन पूछताछ की गई और हत्या के संबंध में उनकी भूमिका की पुष्टि और पता लगने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल नवीन मुख्य आरोपी साहिल गहलोत का रिश्तेदार है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी आरोपियों ने पूरी साजिश रची और शव को अपने ढाबे के रेफ्रिजरेटर में ठिकाने लगा दिया.
हत्या के बाद सभी आरोपी साहिल की शादी में हुए थे शामिल
स्पेशल सीपी क्राइम रवींद्र यादव ने कहा कि आरोपी के पिता को हत्या की जानकारी शुरू से ही थी. हत्या के बाद ये सभी साहिल की शादी में शामिल हुए थे. रवींद्र यादव ने कहा कि दिल्ली निवासी 24 वर्षीय साहिल गहलोत ने 10 फरवरी को 23 वर्षीय निक्की यादव की हत्या के बाद उसके शव को फ्रीज में बंद कर दिया. मंगलवार 14 फरवरी को पुलिस ने निक्की का शव नजफगढ़ के मित्राऊ गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक ढाबे के फ्रीजर से बरामद किया.
गहलोत ने कबूली निक्की यादव की हत्या की बात
बताते चलें कि साहिल गहलोत पहले से ही पुलिस हिरासत में है और उससे गहन पूछताछ की गई है. गिरफ्तारी के बाद उसने अपनी कथित प्रेमिका निक्की यादव की हत्या की बात कबूल की, क्योंकि वह उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी. पुलिस के मुताबिक, दोनों ने 2020 में ही शादी कर ली थी. स्पेशल CP ने कहा कि वह असल में उसकी पत्नी थी, लिव-इन पार्टनर नहीं. इसलिए वह उससे अनुरोध कर रही थी कि वह उसके परिवार की तरफ से 10 फरवरी को किसी और महिला के साथ तय की गई शादी न करे.
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार