PM Modi Dwarka Rally: पीएम मोदी AAP पर गरजे – दिल्ली को झूठ-लूट से मुक्त कराना है
PM Modi Dwarka Rally: द्वारका रैली में पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी दिल्ली को मॉर्डन शहर बनाना चाहती है. इसकी झलक द्वारका में दिखी जहां केंद्र ने भव्य यशोभूमि बनाया. उन्होंने कहा कि यहां डबल इंजन की सरकार बनाकर मुझे दिल्ली की सेवा करने का मौका दीजिए.पीएम मोदी ने कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि भाजपा सरकार दिल्ली के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
By Pritish Sahay | January 31, 2025 10:40 PM
PM Modi Dwarka Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए द्वारका में रैली की. इसमें उन्होंने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर करारा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दिल्ली ने ठान लिया है कि अबकी बार डबल इंजन की सरकार होगी. उन्होंने कहा, ‘इस बार मुझे डबल इंजन की सरकार बनाने और जनता की सेवा करने का मौका दीजिए.’
#DelhiElection2025 | Prime Minister Narendra Modi addresses a public meeting in Delhi's Dwarka area says, "Today the people of Delhi all together are saying 'Abki baar Modi Sarkar'…Delhi needs a double-engine government now…The people here have given other parties a chance to… pic.twitter.com/cN3h4iOja4
द्वारका रैली में पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी दिल्ली को मॉर्डन शहर बनाना चाहती है. इसकी झलक द्वारका में दिखी जहां केंद्र ने भव्य यशोभूमि बनाया. उन्होंने कहा, “यहां डबल इंजन की सरकार बनाकर मुझे दिल्ली की सेवा करने का मौका दीजिए. मैं गारंटी देता हूं कि भाजपा सरकार दिल्ली के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. आपने मुझे कई बार देश की सेवा करने का मौका दिया है. अब मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप मुझे दिल्ली के लिए भी काम करने का मौका दें. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि दिल्ली के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.”
#DelhiElection2025 | Prime Minister Narendra Modi addresses a public meeting in Delhi's Dwarka area says, "You have given me the opportunity to serve the country many times. Now, I urge you to give me an opportunity to work for Delhi as well. I assure you that no stone will be… pic.twitter.com/ToGSFosu1u
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, “दिल्ली से लूटे गए पैसों से आम आदमी पार्टी दूसरे राज्यों में अपने राजनीतिक हित साध रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को टकराव वाली सरकार की नहीं, बल्कि विकास सुनिश्चित करने के लिए केंद्र के साथ समन्वय करने वाली सरकार की जरूरत है. हमें एक साथ मिलकर दिल्ली को झूठ और लूट से मुक्त कराना है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी दिल्ली में सभी गरीबों के लिए पक्के मकान बनाने में मदद करेगा, यह मेरी गारंटी है.”