नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को परीक्षाएं रद्द कर विद्यार्थियों को उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर अगले शैक्षणिक सत्र के लिए प्रोन्नत कर देना चाहिए.
उन्होंने कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर चलाये गये ‘स्पीक अप फॉर स्टूडेंट्स’ अभियान के तहत वीडियो जारी कर यह आरोप भी लगाया कि यूजीसी भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है. राहुल गांधी ने कहा, ‘‘कोविड ने बहुत लोगों को नुकसान पहुंचाया है. स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के हमारे छात्रों को बहुत कष्ट सहना पड़ा है. कोरोना महामारी के बीच परीक्षाएं कराना पूरी तरह अनुचित है.”
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ आईआईटी और कई कॉलेजों ने परीक्षा रद्द कर बच्चों को प्रोन्नति दी है, लेकिन यूजीसी भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है.” उन्होंने कहा कि यूजीसी को विद्यार्थियों की आवाज सुननी चाहिए और परीक्षाएं रद्द कर उन्हें उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर प्रोन्नति देनी चाहिए.
कोविड ने हर किसी को नुकसान पहुंचाया है; हमारे छात्र जो कॉलेज, यूनिवर्सिटी में हैं उनको भी कष्ट का सामना कर पड़ रहा है। यूजीसी भ्रम की स्थिति पैदा करने की बजाय स्पष्ट फैसला लेकर छात्रों को उनके पूर्व के प्रदर्शन के आधार पर बिना परीक्षा पास करे:श्री @RahulGandhi#SpeakUpForStudents pic.twitter.com/NP3FAO8oTZ
— Congress (@INCIndia) July 10, 2020
राहुल गांधी ने आज अपना वीडियो ट्वीट कर यह मांग रखी. कांग्रेस का यह कहना है कि कोरोना महामारी के इस दौर में छात्रों की सुरक्षा के लिए यूजीसी को परीक्षाएं आयोजित नहीं करनी चाहिए. ऐसा करना छात्रों के हित में नहीं है, इसलिए कांग्रेस छात्रों के हित में परीक्षाएं रद्द कर प्रोन्नति देने की मांग कर रही है.
Posted By : Rajneesh Anand
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार