कोरोना वायरस से संक्रमित बेटे को अतिथिगृह में छुपाने वाली रेल अधिकारी निलंबित

जर्मनी से लौटे और बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये अपने बेटे को बेंगलुरु में रेलवे के एक अतिथि गृह में ‘छुपा कर' रखने के कारण दक्षिण पश्चिमी रेलवे की एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.

By AmleshNandan Sinha | March 20, 2020 9:20 PM
an image

नयी दिल्ली : जर्मनी से लौटे और बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये अपने बेटे को बेंगलुरु में रेलवे के एक अतिथि गृह में ‘छुपा कर’ रखने के कारण दक्षिण पश्चिमी रेलवे की एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.

रेलवे के प्रवक्ता ई विजया ने बताया कि महिला अधिकारी ने प्राधिकारियों को अपने बेटे के जर्मनी से लौटने की जानकारी नहीं दी और मुख्य बेंगलुरु स्टेशन के निकट रेलवे के एक अतिथिगृह में उसे रख कर अन्य लोगों के जीवन को भी खतरे में डाला.

विजया ने बताया कि सहायक कार्मिक अधिकारी (यातायात) को निलंबित कर दिया गया है. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि 25 वर्षीय युवक स्पेन से होते हुए जर्मनी से आया था और उसे 13 मार्च को बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचने पर घर में पृथक रहने को कहा गया था. वह 18 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.

दक्षिण पश्चिमी रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘उन्होंने अपने परिवार को बचाने के लिए अपने बेटे को छुपाया लेकिन उन्होंने हम सबका जीवन खतरे में डाल दिया.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version