Sachdeva on Atishi: ‘5 महीनों तक ‘आप के सीएम को जेल…’, आतिशी पर भड़के सचदेवा, दिल्ली का CM कौन? के सवाल पर सुनाई खरी-खरी

Sachdeva on Atishi: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप नेता और दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी पर जमकर हमला किया है. उन्होंने आतिशी के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 5 महीनों तक AAP के मुख्यमंत्री जेल में रहे थे, क्या उस समय आपने बताया था कि कौन है मुख्यमंत्री..?

By Pritish Sahay | February 17, 2025 8:31 PM
an image

Sachdeva on Atishi: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर जोरदार पलटवार किया है. दिल्ली का सीएम कौन? के आतिशी के सवाल पर उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि 5 महीनों तक AAP के मुख्यमंत्री जेल में रहे थे, क्या उस समय आपने बताया था कि कौन है मुख्यमंत्री? सचदेवा ने कहा कि आतिशी के पास कहने को कुछ नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि आतिशी किस्मत से विधायक तो बन गई हैं मगर आपके पार्टी के ही लोग आपको नेता प्रतिपक्ष मानने को तैयार नहीं हैं.

आतिशी ने साधा था बीजेपी पर निशाना

इससे पहले, आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा में देरी को लेकर बीजेपी पर हमला किया था. आप ने कहा था कि बीजेपी के पास सरकार चलाने के लिए कोई चेहरा नहीं है. आप की नेता और दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया था कि दिल्ली में शासन के लिए बीजेपी के पास एक विश्वसनीय नेता की कमी है. आतिशी ने कहा था कि “चुनाव परिणाम घोषित हुए दस दिन हो चुके हैं. लोगों को लगा था कि भाजपा नौ फरवरी को अपने मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल की घोषणा करेगी और तुरंत विकास कार्य शुरू कर देगी. लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि उनके पास दिल्ली में शासन के लिए कोई चेहरा नहीं है.”

चुने गए किसी विधायक पर भरोसा नहीं करते पीएम मोदी- आतिश

कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में चुने गए 48 बीजेपी विधायकों में से किसी पर भी भरोसा नहीं करते हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लगाया कि पार्टी के पास शासन के लिए कोई विजन या योजना भी नहीं है. बीजेपी अच्छी तरह जानती है कि उसे दिल्ली के लोगों को सिर्फ लूटना है. अगर उनके पास सरकार चलाने के लिए कोई सक्षम व्यक्ति नहीं है, तो वे लोगों के लिए कैसे काम करेंगे?

कौन होगा दिल्ली का सीएम?

दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट के दिल्ली के सीएम को लेकर बीजेपी में लगातार बैठकों का दौर जारी है. हालांकि मुख्यमंत्री पद के लिए कई नवनिर्वाचित विधायकों का नाम चर्चा में हैं. सीएम पद के लिए रेस में सबसे आगे प्रवेश वर्मा का नाम आ रहा है. उनके अलावा दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय का नाम भी सीएम की रेस में हैं. सीएम की रेस में पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय का नाम भी शामिल है.

बीजेपी को मिली है बंपर जीत

बता दें, हाल में ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हैं. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि, आप ने 22 सीटों पर ही जीत सकी. पांच फरवरी को मतदान के बाद आठ फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए गए थे. इसी के साथ बीजेपी का 27 सालों का इंतजार खत्म हुआ है.

Also Read: Delhi New CM Oath Ceremony: रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी तेज, दिन रात हो रहा काम, देखें Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version