वेतन और अन्य भत्ते मिलाकर 90 हजार रुपये मिलेगाः दिल्ली कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब विधायकों को वेतन और अन्य भत्तों सहित कुल मिलाकर 90 हजार रुपये प्रति माह बतौर बेतन मिलेगा. गौरतलब है कि अभी दिल्ली में विधायकों का वेतन और भत्ता मिलाकर 54 हजार रुपए प्रति महीना मिलता है. बता दें, काफी पहले से दिल्ली के विधायकों की वेतन और भत्ते में इजाफे की बात की जा रही थी.
10 सालों से नहीं बढ़ विधायकों की वेतन और भत्ताः गौरतलब है कि बीते 10 सालों से दिल्ली के विधायकों के वेतन औऱ भत्ते में इजाफा नहीं हुआ है. कई बार विधायकों की सैलरी बढ़ाने का मुद्दा उठा, लेकिन इसे अमल में नहीं लाया जा था. अब दिल्ली कैबिनेट ने नये विधेयक को केन्द्र के पास मंजूरी के लिए भेजा है. मंजूरी के बाद इसे दिल्ली सरकार विधानसभा में पेश करेगी.
हालांकि, इससे पहले दिल्ली सरकार ने विधायकों की वेतन बढ़ोत्तरी मामले को दिल्ली सरकार ने विधानसभा से पास करके केंद्र सरकार करे पास विचार के लिए भेजा था, लेकिन केन्द्र सरकार ने उस बिल को कुछ सुझावों के साथ अस्वीकार कर दिया था. अब इस बार दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के सुझावों के मद्देनजर नए प्रस्ताव पर मुहर लगाई है.
अब विधायकों को इस हिसाब से मिलेगी सैलरी, बेसिक सैलरी 30 हजार रुपये. सचिवालय भत्ता 15 हजार रुपये मिलेगा, इसके अलावा चुनाव क्षेत्र भत्ता 25 हजार रुपये मिलेगा. नहीं, वाहन भत्ता 10 हजार रुपये मिलेगा. वहीं विधायकों को 10 हजार रुपये टेलीफोन भत्ता भी मिलेगा. यानी विधायकों को कुल भत्ता 90 हजार रुपए मिलेगा.
Also Read: सदन में पेपर छीनने और पापड़ी चाट वाले बयान पर पीएम मोदी हुए नाराज, कहा- ये जनता का अपमान
Posted by: Pritish Sahay