फर्जी वोटर्स के मुद्दे पर संजय सिंह का आया VIDEO,बीजेपी पर किया पलटवार
Delhi Election 2025: दिल्ली में फर्जी वोटर्स को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच वार पलटवार जारी है. आप सांसद संजय सिंह ने वीडियो जारी करके पूर्वांचल के लोगों के लिए किए कार्यों को गिनाया है
By Ayush Raj Dwivedi | January 9, 2025 9:11 PM
Delhi Election 2025: दिल्ली में फर्जी वोटर का मुद्दा अब गरमाने लगा है. बीजेपी के आरोपों पर अब आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने वीडियो जारी करके पलटवार किया है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि, बीजेपी बिहार यूपी के लोगों को लाकर फर्जी वोटर आईडी बनवाया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर बीजेपी ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और सवाल खड़े कर दिए. बीजेपी के तरफ से उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार किया.
संजय सिंह ने बीजेपी पर किया पलटवार
यूपी बिहार पूर्वांचल के भाइयों को रोहंगियाँ बांग्लादेशी कहने वाली BJP ये भूल गई जी ने सबसे ज़्यादा टिकट पूर्वांचल के भाइयों को दिया. मंत्री बनाया सांसद बनाया सैंकड़ों छठ घाट बनाए. कच्ची कालोनियों में हज़ारों करोड़ के काम कराये. बात दें कि मौजूद समय में आम आदमी पार्टी के 7 विधायक ऐसे हैं जो बिहार से रहने वाले हैं.
यू पी बिहार पूर्वांचल के भाइयों को रोहंगियाँ बांग्लादेशी कहने वाली BJP ये भूल गई @ArvindKejriwal जी ने सबसे ज़्यादा टिकट पूर्वांचल के भाइयों को दिया मंत्री बनाया सांसद बनाया सैंकड़ों छठ घाट बनाए कच्ची कालोनियों में हज़ारों करोड़ के काम कराये। pic.twitter.com/4N0fl4V7ig
मनोज तिवारी ने कहा- “अरविंद केजरीवाल, सावधान रहें. आप ‘फर्जी’ हो सकते हैं, झूठे वादे कर सकते हैं. लेकिन यूपी और बिहार के लोग झूठी सोच नहीं रखते. यूपी और बिहार के लोगों ने अपनी मेहनत से अपना नाम बनाया है और यहां रहने वालों के लिए वोटर कार्ड होना जरूरी है. 2022 के चुनाव में आप ने साजिश करके करीब 7.5 लाख लोगों के नाम कटवा दिए. इसमें उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग भी शामिल हैं.”