Tilak Nagar Assembly Election Result 2025: आप के जनरैल सिंह ने मारी बाजी, भाजपा की श्वेता को हराया
Tilak Nagar Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली की तिलक नगर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के जनरैल सिंह ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा की श्वेता सैनी को 11000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया.
By Pritish Sahay | February 8, 2025 4:18 PM
Tilak Nagar Assembly Election Result 2025: दिल्ली की तिलक नगर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. हालांकि प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है. आप उम्मीदवार जरनैल सिंह ने भाजपा की प्रत्याशी श्वेता सैनी को 11656 वोट से हरा दिया है. जरनैल सिंह को कुल 52134 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार श्वेता को 40478 वोट मिले. कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही. कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर सिंह को 2747 वोट मिले. 301 वोट लाकर बहुजन समाज पार्टी के अशोक कुमार गौतम चौथे नंबर पर रहे.
तिलक नगर सीट से 2025 के लिए उम्मीदवार
उम्मीदवार का नाम
पार्टी
वोट
जरनैल सिंह
आप
52134
श्वेता सैनी
भाजपा
40478
पीएन बावा
कांग्रेस
2747
अशोक कुमार गौतम
बसपा
301
2020 चुनाव के उम्मीदवारों की सूची
आप जरनैल सिंह बीजेपी राजीव बब्बर कांग्रेस रमिंदर सिंह
तिलक नगर का निर्वाचन क्षेत्र कोड 29 है. यहां कुल 99,993 वोटर हैं. इस क्षेत्र में 52,413 पुरुष वोटर जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 47579 है. थर्ड जेंडर का मतादाता केवल एक है. 2020 में कुल मतदाताओं की संख्या 99,993 थी. 2020 के चुनाव में AAP कैंडिडेट जरनैल सिंह को 62,436 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर बीजेपी की राजीव बब्बर को 34,407 वोट प्राप्त हुए थे. 522 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया था.