Delhi New CM: कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? रेस में ये 7 नाम, नजरें रविशंकर प्रसाद और धनखड़ पर

Delhi New CM: दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर संशय बरकरार है. आज शाम तक सीएम फेस से पर्दा उठने वाला है. सीएम रेस में 7 नाम सबसे आगे चल रहे हैं. लेकिन ऐसी भी खबर है कि बीजेपी दिल्ली में भी चौंकाने की तैयारी में है.

By ArbindKumar Mishra | February 19, 2025 5:32 PM
an image

Delhi New CM: दिल्ली में नये मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के लिए बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. दोनों पर सबकी नजरें जमी हैं. बुधवार शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें पार्टी के 48 विधायक दिल्ली विधानसभा में सदन का नेता चुनेंगे, जो मुख्यमंत्री बनेगा.

दिल्ली के नये मुख्यमंत्री की रेस में 7 नाम सबसे आगे

दिल्ली के नये मुख्यमंत्री के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही है, उनमें प्रवेश वर्मा प्रमुख हैं. उन्होंने इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को पराजित किया है. बीजेपी की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय जैसे अन्य नेता भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल है.

यह भी पढ़ें: Delhi New CM: दिल्ली के नये मुख्यमंत्री 20 फरवरी को 12:35 बजे लेंगे शपथ, देखें गेस्ट की पूरी सूची और शेड्यूल

मुख्यमंत्री को लेकर चौंकाने की तैयारी में बीजेपी

दिल्ली में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बीजेपी चौंकाने की तैयारी में है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले चुनावों में पार्टी ने ऐसा ही किया है. राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में जिस तरह से भाजपा ने मुख्यमंत्री चुनकर सभी को चौंकाया था, दिल्ली में भी वह इसी रणनीति पर आगे बढ़ सकती है.

शपथ ग्रहण के लिए रामलीला मैदान सचकर तैयार

रामलीला मैदान में नयी सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे. कुछ विशिष्ट मेहमानों सहित लगभग 50,000 लोगों के इस समारोह में भाग लेंगे.

यह भी पढ़ें: प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता या फिर.. किसके सिर सजेगा दिल्ली का ताज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version