Delhi New CM: दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन? शपथ ग्रहण का समय-जगह फाइनल
Delhi New CM: दिल्ली के नये मुख्यमंत्री कौन होंगे इसको लेकर अब तक संशय की स्थिति बनी हुई है. बीजेपी में लगातार मंथन का दौर जारी है. इस बीच नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का डेट और स्थान फाइनल हो गया है.
By ArbindKumar Mishra | February 16, 2025 10:09 PM
Delhi New CM: दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा से पहले शपथ ग्रहण का समय और स्थान का खुलासा हो गया है. खबर है, दिल्ली में बीजेपी की अगुआई में बनने वाली नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को रामलीला मैदान में हो सकता है. पहले खबर आई थी कि शपथ ग्रहण समारोह 18 फरवरी को हो सकता है, लेकिन बाद में 20 फरवरी को होने की खबर आई.
19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक
नये मुख्यमंत्री की तलाश के बीच 19 फरवरी यानी बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में होगी. जिसमें सभी विधायक अपना नेता चुनेंगे. उसके बाद दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. इससे पहले खबर आई थी कि विधायक दल की बैठक 17 फरवरी को हो सकती है.
#UPDATE | BJP Legislature Party meeting scheduled for tomorrow, 17th February, has been postponed. Now this meeting will be held on 19th February. The swearing-in ceremony of the Chief Minister will also be held on 20th February instead of 18th February: Sources
दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर मंथन जारी है. बीजेपी का इतिहास रहा है कि वह मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर हमेशा से चौकाया है. चाहे वो राजस्थान हो, छत्तीसगढ़ हो या फिर मध्य प्रदेश हो. दिल्ली के सभी 48 विजयी विधायक भी नहीं बता पाएंगे कि किसके नाम की लॉटरी लगने वाली है. हालांकि मीडिया जगत में कुछ ऐसे नाम हैं, जो मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. उन नामों में प्रवेश वर्मा सबसे आगे चल रहे हैं. वर्मा ने नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराकर तहलका मचा दिया है. जिससे उनके नाम की चर्चा सबसे अधिक हो रही है. प्रवेश वर्मा के अलावा मुख्यमंत्री पद की रेस में हर्ष मल्होत्रा, सांसद मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, रेखा गुप्ता, आशीष सूद, सतीश उपाध्याय और शिखा रॉय का नाम शामिल है.