Delhi New CM: क्या नूपुर शर्मा बनेंगी दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री? सोशल मीडिया में यूजर्स कर रहे ऐसी मांग

Delhi New CM: दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद अब मुख्यमंत्री कौन होगा, इसकी तलाश हो रही है. मीडिया में नये सीएम को लेकर कई नाम की चर्चा हो रही है. इस बीच फिर से नूपुर शर्मा सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगी हैं.

By ArbindKumar Mishra | February 10, 2025 11:07 PM
an image

Delhi New CM: दिल्ली में बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा, इसको लेकर मंथन जारी है. मीडिया में खबर ऐसी भी है कि इस बार दिल्ली में महिला सीएम बनाया जा सकता है. जैसे ही महिला सीएम की बात सामने आई, सोशल मीडिया में फिर नूपुर शर्मा ट्रेंड करने लगीं. यूजर्स एक-दूसरे को बधाई भी देने लगे हैं.

नूपुर शर्मा क्यों कर रही हैं ट्रेंड

नूपुर शर्मा बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता हैं, खास समुदाय के खिलाफ विवादित टिप्पणी के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया. जिसके बाद नूपुर शर्मा सक्रिय राजनीति से दूर हैं. हालांकि कई बार सोशल मीडिया में उनकी चर्चा अचानक शुरू हो जाती है.

नूपुर शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने की हो रही मांग

सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग हो रही है. एक यूजर ने तो उत्साह में नूपुर शर्मा की तस्वीर शेयर करते हुए लिख दिया, “मिलिए दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री से.” एक अन्य यूजर ने नूपुर शर्मा के नाम अफवाह पर सवाल पूछा है. यूजर ने पूछा- “नूपुर शर्मा दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी? क्या यह सच है या फिर सिर्फ एक अफवाह? क्या कोई वैध स्रोत इसकी पुष्टि करता है?”

यह भी पढ़ें: दिल्ली के बाद बिहार का किला फतह करने में जुटी BJP, सांसद ने किया खुलासा

दिल्ली में महिला सीएम पर दांव लगाएगी बीजेपी

दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर कई नामों की चर्चा हो रही है. जिसमें प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद, सतीश उपाध्याय, मनोज तिवारी जैसे दिग्गज शामिल हैं. हालांकि बीजेपी का इतिहास रहा है कि वह कई राज्यों में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चौंकाते रही है. ऐसी खबर आ रही है कि बीजेपी दिल्ली में महिला सीएम पर दांव लगा सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version