Electoral Bond: चुनावी बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा ‘जबरन वसूली रैकेट’, महाराष्ट्र में गरजे राहुल गांधी
Electoral Bond: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाई गई चुनावी बॉन्ड योजना को दुनिया का सबसे बड़ा एक्सटॉर्शन रैकेट है. उन्होंने ईडी, चुनाव आयोग और सीबीआई को भी केंद्र से हथियार करार दिया है.
By Pritish Sahay | March 15, 2024 9:12 PM
Electoral Bond: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यानी शुक्रवार को चुनावी बॉन्ड को लेकर बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. राहुल गांधी ने बीजेपी निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाई गई चुनावी बॉन्ड योजना को दुनिया का सबसे बड़ा एक्सटॉर्शन रैकेट है. उन्होंने कहा कि इस योजना को अब रद्द कर दिया गया है. उन्होंने महाराष्ट्र में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कहा कि चुनावी बॉन्ड के जरिये एकत्र किए गए धन का इस्तेमाल बीजेपी राजनीतिक दलों को तोड़ने और विपक्षी सरकारों को गिराने के लिए करते आ रही है. राहुल गांधी ने कहा कि चुनावी बॉण्ड और राज्यों में कांग्रेस या अन्य विपक्षी दलों की सरकारों की ओर से दिए गए अनुबंधों के बीच कोई संबंध नहीं है. बता दें. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अपने अंतिम चरण में महाराष्ट्र में हैं.
राहुल गांधी ने बीजेपी पर किया हमला
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने देश के संस्थागत ढांचे पर कब्जा कर लिया है. राहुल गांधी ने कहा कि यह सबसे बड़ी राष्ट्रविरोधी गतिविधि है जो चल रही है. सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग का इस्तेमाल किया जा रहा है, बड़ी कंपनियां हैं उगाही की जा रही है, बड़े-बड़े ठेकों के शेयर किए जा रहे हैं और ठेके लेने से पहले चुनावी बांड दिए जा रहे हैं.
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi says, "The BJP has captured the institutional framework of the country…This is the biggest anti-national activity which is going on… CBI, ED, and Income Tax departments are being used, big companies are extorted, shares of big contracts are… pic.twitter.com/AU7qraDt5B
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश की एजेंसियां चाहे वह ईडी हो या भारत का चुनाव आयोग हो या फिर सीबीआई हो अब ये देश की संस्था नहीं बल्कि बीजेपी और आरएसएस के हथियार बन गये हैं. राहुल ने कहा कि अगर इन संस्थाओं ने अपना काम किया होता तो ये ऐसा नहीं होता. इस बीच राहुल गांधी ने चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए कि एक दिन जब बीजेपी सरकार बदलेगी, तब कार्रवाई होगी और कार्रवाई ऐसी होगी कि दोबारा ऐसी चीजें नहीं दोहराई जाएंगी, मैं गारंटी देता हूं.
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi says, "The institution of the country whether it is ED, Election Commission of India or CBI, now they are not the institution of the country but the weapons of BJP and RSS. If these institutions had done their work, this would have not happened.… pic.twitter.com/DGDMDptFO8