आज जारी नहीं होगा 10 वीं हरियाणा बोर्ड का परीक्षा परिणाम, जानिए कब हो सकता है जारी

हरियाणा एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि आज यानी कि 8 जून को हरियाणा के 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी नहीं होंगे.

By Sameer Oraon | June 8, 2020 1:08 PM
an image

हरियाणा एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि आज यानी कि 8 जून को हरियाणा के 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी नहीं होंगे. पहले 12 वीं साइंस का पेपर होगा उसके बाद ही परीक्षा परिणाम जारी होंगे. ये बातें बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने कहा indianexpress.com से बात चीत में कहा. उन्होंने कहा कि इस महीने परीक्षा आयोजित कर दी जाएगी, परीक्षा आयोजित करने की तिथि अगले सप्ताह जारी कर दी जाएगी. बता दें कि 10 वीं बोर्ड की परीक्षा लॉक डाउन के पहले आयोजित की गई थी. अब पहले साइंस की परीक्षा आयोजित होगी उसके बाद ही 10 वीं का परिणाम घोषित किया जाएगा.

बता दें की इससे पहले 3 जून को हरियाणा बोर्ड की तरफ से सूचना जारी की गई कि 12 वीं के बची हुई परीक्षा 1 से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले टाइम टेबल की पूरी जानकारी दे दी जाएगी. अगर कोई छात्र अपने परीक्षा के अंक से संतुष्ट नहीं होगा वो बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा में अनुरोध के आधार पर बैठ सकता है.

बोर्ड अध्यक्ष ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी छात्र जो किसी पेपर में दोबारा उपस्थित होना चाहता है उन्हें इससे संबंधित एक आवेदन देना होगा. गौरतलब है कि इस साल 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 3.71 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. बता दें पिछले साल 10 वीं की परीक्षा में 57.39 प्रतिशत रिजल्ट हुआ था. इससे पहले हरियाणा बोर्ड के सचिव ने इस बात की जानकारी दी थी कि इस वर्ष शिक्षकों को परीक्षा की कॉपियां घर से जांच करने की इजाजत दे दी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version