Gurugram Factory Fire : फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 2 की मौत
Gurugram Factory Fire : गुरुग्राम के एक फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ जिसमें 2 लोगों की जान जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
By Amitabh Kumar | June 22, 2024 11:43 AM
Gurugram Factory Fire : गुरुग्राम के दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में देर रात एक फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ. इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. करीब 24 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हादसे में 2 श्रमिकों की जलकर मौत हो गई है.
#WATCH | Fire Officer Ramesh Kumar says, "…We brought fire tenders from nearby fire stations and blasts were still happening then. Around 24 fire tenders were deployed in the operation. This factory manufactures fireball which is like a fire extinguisher…Nearby buildings… https://t.co/r9bFBPKdb2pic.twitter.com/bY9ngDcc8m
दमकल विभाग के एक अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि हमने पास के फायर स्टेशनों से फायर टेंडर मंगवाए. इस वक्त तक धमाके हो रहे थे. आग बुझाने के काम कमें करीब 24 फायर टेंडर लगाए गए थे. जहां आग लगी वह एक फैक्ट्री है. इसमें फायरबॉल बनाया जाता है. धमाके से आस-पास की इमारतों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि हमारे यहां पहुंचने से पहले 2 लोगों की जान जा चुकी थी. 3-4 घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है.