Haryana Election News: हरियाणा चुनाव प्रचार में बच्चे के इस्तेमाल पर फंसी बीजेपी, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

Haryana Election News: हरियाणा विधानसभा चुनाव की बिगुल बज चुकी है. चुनावी रण में बीजेपी, कांग्रेस सहित सभी पार्टियां उतर चुकी हैं. इस बीच चुनाव प्रचार में बच्चे के इस्तेमाल को लेकर बीजेपी बुरी तरह से फंसती दिख रही है.

By ArbindKumar Mishra | August 28, 2024 9:34 PM
feature

Haryana Election News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार कार्य में बच्चे के इस्तेमाल पर बीजेपी को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. चुनाव आयोग ने हरियाणा बीजेपी के एक्स पर शेयर एक पोस्ट को गंभीरता से लिया है, जिसमें चुनाव प्रचार वीडियो में एक बच्चे का इस्तेमाल किया गया है. सीईओ हरियाणा ने तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई के लिए भाजपा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्हें 29.08.24 तक अपना जवाब भी देना है.

चुनाव प्रचार में बच्चे के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग ने लगाया है रोक

चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी गतिविधियों और प्रचार में बच्चों के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है. बच्चे को चुनाव प्रचार कार्य में शामिल करना आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है.

क्या है मामला?

हरियाणा बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर 27 अगस्त को एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें एक बच्चा बीजेपी के पक्ष में प्रचार करता दिख रहा है. वीडियो में बच्चा कह रहा है, अबकी बार हरियाणा में सैनी सरकार. 36 सेकंड के प्रचार वाले वीडियो में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं. सैनी बच्चों को दुलारते दिख रहे हैं.

1 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव

हरियाणा विधानसभा के लिए चुनाव 1 अक्टूबर को होना है. जबकि 4 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी. उम्मीदवार 12 सितंबर तक नामांकन कर सकते हैं. जबकि नाम वापसी की आखिरी तारीख 16 सितंबर है.

चंपाई सोरेन का त्यागपत्र, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version