नायब सैनी की शपथ ग्रहण समारोह से विज गायब, खट्टर का दावा कैबिनेट मंत्री में उनका भी था नाम शामिल
Haryana Politics: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अनिल विज मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अनुसार, विज को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना था. इससे पहले दिन में, हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री विज भाजपा विधायक दल की उस बैठक से नाराज होकर चले गए थे, जिसमें सैनी को नेता चुना गया था. पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या विज का नाम उपमुख्यमंत्री पद की दौड़ में था, तो उन्होंने कहा, मंत्रियों को आज शपथ लेनी थी और उनका (विज का) नाम उस (सूची) में था. लेकिन वह नहीं आ सके. यह पूछे जाने पर कि क्या विज नाराज हैं, उन्होंने कहा, अनिल विज हमारे वरिष्ठ सहयोगी हैं… वह कभी-कभी नाराज हो जाते हैं, लेकिन बाद में सामान्य हो जाते हैं.
विज पहले भी हो चुके हैं नाराज, फिर चीजें सामान्य हो गईं
खट्टर ने कहा कि पहले भी ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जब विज किसी बात पर नाराज हो गए लेकिन बाद में चीजें सामान्य हो गईं. उन्होंने कहा, मैंने उनसे बात की. उन्होंने कहा कि उनका (शपथ ग्रहण समारोह में) आने का मन नहीं है. हम उनसे बात करेंगे. नायब सैनी जी भी उनसे बात करेंगे.
2014 में विज थे मुख्यमंत्री पद की रेस में थे शामिल
वर्ष 2014 में भी, जब हरियाणा में भाजपा के अपने बल पर सत्ता में आने के बाद विज मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे थे, तो पार्टी ने इस पद के लिए खट्टर को चुना था जो पहली बार विधायक चुने गए थे. विज के पास खट्टर मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य विभाग भी था. वह, पहले भी कई बातों पर नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं.
विज ने एक्स पर बदली प्रोफाइल
हरियाणा में नयी सरकार बनने के बाद अनिल विज ने एक्स पर अपनी प्रोफाइल भी बदल ली है. उन्होंने गृह और स्वास्थ्य मंत्री के आगे एक्स लगा लिया है.
Also Read: मनोहर लाल खट्टर को लेकर बीजेपी का प्लान ‘बी’, लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
School Closed : सोमवार को सरकारी और निजी सभी स्कूल बंद, इंटरनेट सेवा निलंबित
Radhika Yadav Murder : राधिका को शॉर्ट्स पहनने और लड़कों से बात करने से रोका जाता था
Radhika Yadav Murder : राधिका अपनी जाति से बाहर शादी करना चाहती थी, पिता ने बनाया मर्डर का प्लान
Radhika Yadav : लोगों के तानों से परेशान पिता ने बेटी की पीठ पर मारी तीन गोली, हुआ बड़ा खुलासा