Jharkhand Budget: मंगलवार को झारखंड राज्य के वित मंत्री रामेश्वर उरांव ने एक लाख 28 हजार 900 करोड़ का बजट पेश किया. इस बजट के अंदर बाल बजट को भी शामिल किया गया. हालांकि राज्य में पहले भी बाल बजट पेश हो चुका है. साल 2019 में झारखंड सरकार ने पहली बार ‘बाल बजट’ पेश किया था, जिसमें बच्चों के कल्याण के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. राज्य सरकार ने 2019-20 में बच्चों के विकास पर 6182.44 करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही थी. ऐसे में यहां सावल ये उठता है कि आखिर बाल बजट है क्या ये बच्चों को क्या लाभ प्रदान करता है. तो आइए विस्तार हम बाल बजट क्या है ऐर बच्चों को इससे होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें