Jharkhand News: गोड्डा में बनेगा पूर्वी भारत का सबसे बड़ा पावर प्लांट, 12000 करोड़ निवेश करेगा अदाणी ग्रुप

Jharkhand News: गोड्डा स्थित अदाणी का पावर प्लांट अब पूर्वी भारत का सबसे बड़ा पावर प्लांट हो जायेगा. अदाणी ग्रुप गोड्डा में 1600 मेगावाट का दूसरा पावर प्लांट लगाने को तैयार है.

By Mithilesh Jha | February 23, 2024 1:30 PM
an image

Jharkhand News: गोड्डा स्थित अदाणी का पावर प्लांट अब पूर्वी भारत का सबसे बड़ा पावर प्लांट हो जायेगा. अदाणी ग्रुप गोड्डा में 1600 मेगावाट का दूसरा पावर प्लांट लगाने को तैयार है. दिल्ली में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की अदाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अदाणी के साथ हुई मुलाकात में गोड्डा में नया पावर प्लांट लगाने की सहमति बनी.

12 हजार करोड़ में 5 हजार करोड़ रुपए मजदूरी पर होगा खर्च

अदाणी के नये पावर प्लांट में 12 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा. इस 12 हजार करोड़ के निवेश में पांच हजार करोड़ रुपये मजदूरी में खर्च होगा. इसमें स्थानीय मजदूरों को काम मिलेगा. इस वर्ष दिसंबर में नये पावर प्लांट की नींव रखने की योजना है व 30 महीने में प्लांट तैयार करने का लक्ष्य है.

Also Read : संताल परगना : गोड्डा में सीमेंट फैक्ट्री खोलेगा अदाणी समूह, 1000 करोड़ का निवेश, 2500 लोगों को रोजगार

अदाणी ग्रुप गोड्डा में दूसरा 1600 मेगावाट पावर प्लांट लगाने को तैयार है. इस पावर प्लांट में 12 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह प्लांट का काम चालू होने से झारखंड बनने के बाद राज्य में गोड्डा में सबसे ज्यादा लगभग 30 हजार करोड़ का निवेश भी हो जायेगा. 3200 मेगावाट बिजली उत्पादन होने के साथ गोड्डा पूर्वी भारत का सबसे बड़ा पावर प्लांट हो जायेगा. इस निवेश के साथ हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. अदाणी का पहला प्लांट चालू होने के बाद गोड्डा में मॉल, शो रूम व चौड़ी सड़कें दिखने लगी है. दूसरा प्लांट में निवेश होने से मार्केट में पैसे का फ्लो बढ़ेगा व रोजगार तथा व्यापार में वृद्धि आयेगी. गोड्डा एक बड़ा औद्योगिक शहर के रूप में विकसित होगा.

डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

जरूरत पड़ने पर 200 एकड़ जमीन अधिग्रहण की योजना

अदाणी ग्रुप के पास गोड्डा में पहले से 650 एकड़ भूमि है, आवश्यकता पड़ने पर 200 एकड़ जमीन के अधिग्रहण करने की याेजना है. गंगा नदी से अदाणी ग्रुप को पानी व इसीएल के ललमटिया से कोयला मिल रहा है. नये प्लांट के लिए गोड्डा व दुमका में शुरू होने वाले इसीएल के अन्य कोल ब्लॉक से भी कोयला प्राप्त करने की योजना है.

  • 1600 मेगावाट का लगेगा दूसरा पावर प्लांट, कुल 3200 मेगावाट का हो जायेगा पावर प्लांट
  • नये प्लांट से झारखंड, बिहार व बंगाल को भी बिजली मिलेगी
  • गौतम अदाणी के साथ सांसद डॉ निशिकांत दुबे की हुई बैठक में बनी सहमति

आने वाले समय में कुल 3200 मेगावाट बिजली उत्पादन होने के साथ गोड्डा पूर्वी भारत में कहलगांव, फरक्का व बाढ़ से भी बड़ा पावर प्लांट बन जायेगा. गोड्डा के नये प्लांट से झारखंड, बिहार व बंगाल को भी बिजली मिलेगी.

झारखंड गठन के बाद सबसे ज्यादा गोड्डा में 30 हजार करोड़ का होगा निवेश

अदाणी का दूसरा पावर प्लांट शुरू होने पर झारखंड बनने के बाद राज्य में गोड्डा में सबसे ज्यादा लगभग 30 हजार करोड़ का निवेश हो जायेगा. पहले से गोड्डा में 16 हजार करोड़ रुपये का पावर प्लांट संचालित है.

Also Read : झारखंड : गोड्डा में अदाणी पावर प्लांट की दूसरी यूनिट चालू, राज्य को मिलेगी 400 मेगावाट बिजली

1000 करोड़ की अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री भी खुलेगी गोड्डा में

दूसरा पावर प्लांट 12 हजार करोड़ का होगा व एक हजार करोड़ की अंबुजा सीमेंट की फैक्ट्री खुलेगी. एक हजार करोड़ रुपये की अन्य कई परियोजनाएं हैं. हजाराें करोड़ रुपये के निवेश होने से गोड्डा सहित संताल परगना की अर्थव्यवस्था में तेजी से विकास होगा. गोड्डा के मार्केट में पैसे का फ्लो होने से रोजगार व व्यापार में वृद्धि आयेगी.

Table of Contents

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version