
Bokaro News : श्री श्याम दीवाने की ओर से श्याम भक्तों को जत्था राजस्थान स्थित खाटूधाम के लिए 19 मार्च को रवाना होगा. रविवार को चास धर्मशाला मोड़ स्थित मारवाड़ी पंचायत भवन में श्री श्याम दीवाने के सदस्यों ने तैयारी बैठक की. सदस्यों ने कहा कि 19 मार्च को चास लक्ष्मीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद 151 सदस्यों का जत्था निसान लेकर खाटूधाम के लिए रवाना होगा. सभी श्याम भक्त 21 मार्च को राजस्थान रिंगस से खाटूधाम की 22 किलोमीटर पैदल यात्रा में शामिल होंगे और श्री श्याम के दरबार में निसान अर्पण करेंगे. उसके बाद श्री श्याम भक्तों का जत्था जीण माता, सालासर दर्शन करते हुए वृंदावन व मथुरा पहुंचेगा, बैठक में श्री श्याम दीवाने के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, नरेश झाझोटर, रौनक केडिया, संजय गोयल, अनिल गोयल, अमित गोयल, हनुमान पिलानिया, राज केजरीवाल, बुलू अग्रवाल, बाबू प्रताप, विष्णु अग्रवाल, जितेंद्र गुप्ता, अजीत, दीपक जालान, श्याम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है