Home झारखण्ड धनबाद Dhanbad News : तालाब में डूबने से बीसीसीएल कर्मी की मौत

Dhanbad News : तालाब में डूबने से बीसीसीएल कर्मी की मौत

0
Dhanbad News : तालाब में डूबने से बीसीसीएल कर्मी की मौत

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के साधोबाद-खरनी गांव स्थित रानी तालाब में डूबने से साधोबाद निवासी बीसीसीएल कर्मी संजीत कुमार महतो उर्फ बड़का (30 वर्ष) की मौत हो गयी. तालाब में नहा रहे गांव के बच्चों ने संजीत के तालाब में डूबने की सूचना दी. फिर परिजन व ग्रामीण दौड़ते, भागते तालाब पहुंचे. इसके बाद संजीत महतो को तालाब से बाहर निकाला और इलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल धनबाद ले गये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार संजीत कुमार महतो उर्फ बड़का बीसीसीएल में तेतुलमारी कोलियरी में कार्यरत था. संजीत के पिता स्व रविंद्र नाथ महतो बीसीसीएल में कार्यरत थे. उनके पिता की मौत हो जाने के बाद उसे अनुकंपा में नौकरी मिली थी. इस संबंध में मृतक के भाई राजीव रंजन महतो ने पुलिस के समक्ष दर्ज कराये गये बयान में कहा है कि मेरा भाई गत शुक्रवार को ड्यूटी जा रहा था. इस दौरान उसे शौच लगी. इसके बाद भाई तालाब में उतरा. इस दौरान फिसलकर तालाब में गिर गया और गहरे पानी में चला गया.

30 घंटे के आंदोलन के बाद मृतक की पत्नी को मिला नियुक्ति पत्र :

नियोजन की मांग को लेकर परिजन शव लेकर तेतुलमारी कोलियरी में आंदोलनरत थे. 30 घंटे के बाद सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में रविवार को देर शाम मृतक की पत्नी रूम्पा कुमारी को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र सौपा गया जिसके बाद शव को उठाया गया और आंदोलन समाप्त हुआ . वार्ता में प्रबंधन की ओर से प्रबंधन की ओर से एजीएम के के सिंह, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अशोक कुमार, तेतुलमारी परियोजना पदाधिकारी एस के दास, कोलियरी कार्मिक प्रबंधक राजीव कुमार के अलावा संघ व यूनियन, पार्टी संगठन की ओर से डुमरी विधायक जयराम महतो, पुर्व मुखिया नरेश महतो, मो आजाद, मुखिया राजेन्द्र महतो,दीपक रवानी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version