Home झारखण्ड बोकारो Bokaro News : 12वीं जैक बोर्ड कला संकाय : कसमार के चार विद्यार्थियों ने टॉप टेन में बनायी जगह

Bokaro News : 12वीं जैक बोर्ड कला संकाय : कसमार के चार विद्यार्थियों ने टॉप टेन में बनायी जगह

0
Bokaro News : 12वीं जैक बोर्ड कला संकाय : कसमार के चार विद्यार्थियों ने टॉप टेन में बनायी जगह

दीपक सवाल, कसमार, इंटरमीडिएट 2025 की कला संकाय की परीक्षा में कसमार प्रखंड के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. प्रखंड के कुल चार विद्यार्थियों ने जिला टॉप टेन में जगह बनाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है. इनमें तीन विद्यार्थी पीएमश्री एसएस प्लस टू हाई, कसमार के हैं. इनमें शिवनारायण स्वर्णकार की पुत्री रिया कुमारी 444 अंक (88.4%) के साथ जिला में थर्ड टॉपर एवं हरदू कपरदार का पुत्र प्रमोद कुमार 442 अंक (88.8%) के साथ जिला में चौथे स्थान, जबकि, इसी विद्यालय की छात्रा पलक मुखर्जी (पिता – अनंत कुमार मुखर्जी) 436 अंक (87.2%) के साथ जिले में छठे स्थान पर है. इसी तरह उच्च विद्यालय, दांतू के छात्र महेंद्र रजवार (पिता- टिकला रजवार) ने 435 अंक (87%) के साथ जिला में सातवें स्थान पर जगह बनायी है. इसके अलावा प्लस टू हाई स्कूल दांतू में नितेश कुमार रविदास सेकेंड टॉपर एवं काजल कुमारी थर्ड टॉपर बनी है.

पुलिस ऑफिसर बनना चाहती है पलक मुखर्जी

जिला टॉप सिक्स में स्थान प्राप्त करनेवाली मोचरो निवासी पलक मुखर्जी ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर पुलिस ऑफिसर बनकर सेवा कार्य करना चाहती है. पलक के पिता कसमार में मिठाई दुकान चलाते हैं. पलक की बड़ी बहन पायल मुखर्जी भी 2020 में जैक इंटर आर्ट्स में बोकारो जिला टॉपर बनकर क्षेत्र, स्कूल व माता पिता का नाम रौशन कर चुकी है.

शत-प्रतिशत रहा रिजल्ट

इधर, कसमार हाई स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि उनके विद्यालय में कला संकाय में 311 परीक्षार्थियों ने परीक्षा लिखी थी. इनमें 159 ने प्रथम स्थान,120 ने द्वितीय स्थान एवं एक परीक्षार्थी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. विद्यालय के बेहतरीन परीक्षा परिणाम पर प्रभारी प्रधानाध्यापक फारुक अंसारी, वरीय शिक्षक डॉ रणजीत कुमार झा, रामबाबू शुक्ल, डॉ अवनीश कुमार झा, अशोक कुमार रजवार, परमेश्वर बेसरा, सीमा कुमारी,सुदीप कुमार शर्मा, धनंजय कुमार, सीमा ठाकुर,सुमन कुमारी, अमित कुमार,सुभय कुमार चक्रवर्ती, सुजाता कुमारी, रितेश कुमार महथा, नितेश कुमार प्रजापति समेत अन्य ने हार्दिक बधाई दी है और भविष्य के लिए सहृदय शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version