जीवन में सच्चा सुख चाहिए,तो गुरु महाराज के चरण में आना होगा

प्रखंड के कादोडीह पंचायत के दरदाही स्थित ग्राम गगरेसिंगा में सद्भावना सत्संग का आयोजन किया गया.

By DEEPAK | June 5, 2025 11:47 PM
feature

मरकच्चो. प्रखंड के कादोडीह पंचायत के दरदाही स्थित ग्राम गगरेसिंगा में सद्भावना सत्संग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में नावाडीह की मुखिया वैजयंती देवी, देवीपुर मुखिया बेदु साव, भाजपा जिला मंत्री राजकुमार यादव, समाजसेवी जनार्दन यादव, बसंत साव, मुखिया टीपन पांसी, पोखराज प्रसाद गुप्ता, पोखराज साव आदि ने की. इसके बाद स्थानीय बच्चियों ने झारखंडी वेश में प्रवचन करने आयी संत हीराबाई, संत पंकजा बाई, संत प्रेरणा बाई, संत मान्यता बाई व अतिथियों का स्वागत किया गया. मानव धर्म के प्रणेता परम पूज्य सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज की परम शिष्या साध्वी संत हीरा बाई ने अपने अमृतमय वचन में कही कि इस संसार के अंदर मोह, माया, ममता, काम, क्रोध ,लोभ से ग्रसित होकर मनुष्य जब लड़खड़ाने लग जाता है. महान पुरुष कहते हैं कि तुम असहाय न हो निराश न हो मेरे दरबार सत्संग में आकर देखो यही तुम्हारा असली घर है. आपके जीवन में सच्चा सुख चाहिए तो गुरु महाराज के चरण में आना होगा, जो मनुष्य दर्शन रूपी बूटी, सत्संग रूपी बूटी को प्राप्त कर लेता है तो उसका जीवन सुखमय और आनंदमय हो जाता है. वहीं भजन गायक दीनानाथ मिश्रा, शंकर, गणेश, धनेश्वर की टीम ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर लोगों का खूब मनोरंजन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राधेश्याम विश्वकर्मा, पोखराज प्रसाद गुप्ता, रामप्रसाद साव, भीष्म साव, शिवलाल महतो, पोखराज साव, धनेश्वर महतो, गीता देवी, गणेश महतो, शंकर यादव, बहादुर साव, भागीरथ साव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version