कोडरमा बाजार. ब्रह्माकुमारी संस्थान सहाना रोड कोडरमा शाखा के तत्वाधान में ब्रह्माकुमारी बहनों ने पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के आवास पर पहुंच रक्षाबंधन मनाया. पुलिस अधीक्षक समेत पूरे परिवार की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांध शुभकामनाएं दी. ब्रह्मकुमारी बहनों ने डॉ आइसी दास, डॉ ऑर विश्वास, डॉ पवन कुमार, समाजसेवी उमेश वर्मा, रमेश वर्मा, गीता दास, अंजू विश्वास, सम्राट विश्वास को भी रक्षा सूत्र बांधे. एसपी ने ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यों की सराहना की. अनीता दीदी ने रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य की जानकारी दी. मौके पर अनीता दीदी, आरती बहन, संजय भाई, बेदामी माता आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें