तेजस्वी यादव का राजद नेताओं ने किया स्वागत

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्वागत किया.

By ANUJ SINGH | August 5, 2025 8:56 PM
an image

कोडरमा. बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्वागत किया. तेजस्वी पटना से सड़क मार्ग से कोडरमा होते हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अंत्येष्टि में शामिल होने रामगढ़ के नेमरा जा रहे थे. उनका काफिला सुभाष चौक पर रुका. यहां राजद के कोडरमा विस के पूर्व प्रत्याशी सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुभाष प्रसाद यादव के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया. उन्होंने नेताओं-कार्यकर्ताओं का कार में बैठे-बैठे अभिवादन किया और नेमरा के लिए निकल गये. मौके पर जिप अध्यक्ष रामधन यादव, जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, डॉ जावेद अख़्तर, कंचन यादव, मनोज रजक, संजय यादव, घनश्याम तुरी, मंटू यादव, मनीष यादव, संजय दास, रघुनाथ दास, चरणजीत सिंह, महेश यादव, परवेज खान, दीपक यादव, मो. मोजहिर, डॉ. कमाल खान, जैकी यादव, अमरजीत कौर, गीता देवी, पप्पू यादव, मो. मुबारक, विजय यादव, अनिरुद्ध प्रसाद, पंकज सूर्यवंशी, उमाशंकर यादव, मनोज यादव, रोहित यादव, मनीष मोदी, आदित्य कुमार, किशोरी यादव, अभिषेक राणा, बारूद यादव, सोनी देवी, सुधा रानी, अर्जुन पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version