
तलगड़िया. बाधाडीह गांव में अखंड हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है. बुधवार को निताई गौर ने गुरु वैष्णव वंदना कर हरिनाम संकीर्तन की शुरुआत की. इससे पहले मंगलवार रात्रि में बाटबिनोर निवासी परमेश्वर दास वैष्णव ने गंधदिवस, गुरु, वैष्णव व महंत आमंत्रण किया. परमेश्वर दास वैष्णव ने कहा हरि बोल की ध्वनि जितने दूर तक गूंजती है , कोई अमंगल, बाधा विघ्न प्रवेश नहीं कर सकता.
बांकुड़ा जिला कीर्तनिया कल्याणी दास द्वारा रास लीला परिवेशन किया गया
हरि नाम संकीर्तन अनुष्ठान में भक्त दुख, क्लेश, अशांति से मुक्त हो जाता हैं, ग्राम की सुख-समृद्धि व शांति मंगल के लिए वर्षों से हरिनाम संकीर्तन होते आ रहा है. बुधवार रात्रि पश्चिम बंगाल बांकुड़ा जिला कीर्तनिया कल्याणी दास द्वारा रास लीला परिवेशन किया गया. गुरुवार की दोपहर रखाल भोग राधा कृष्ण कुंज मिलन के साथ कीर्तन समापन होगा. अनुष्ठान को सफल बनाने में सोलह आना कमेटी के शक्ति गोसाईं, रंजन गोस्वामी, चड़कू महतो, सीताराम महतो, लालजी महतो, राजू महतो, पवन महतो, लाला महतो, पूरण महतो, राकेश महतो, कार्तिक, राजेश, प्यारी महतो, रखाल, महानंद महतो, भूखल, जगदीष, भूपेन महतो आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण लगे हैं.
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी रुद्र महायज्ञ में हुए शामिल
पेटरवार, पेटरवार के बुंडू ग्राम स्थित महावीर मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय श्री श्री 1008 श्री रुद्र महायज्ञ सह शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी, गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो व बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण यज्ञ स्थल पर पहुंचे. तीनों अतिथियों ने मंदिर की परिक्रमा की. इस दौरान यज्ञ समिति पूर्व सीएम श्री मरांडी का स्वागत किया. इसके पूर्व तेनुचौक स्थित समाधान कार्यालय में प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल की ओर से उनका स्वागत किया गया. मौके पर जिप सदस्य प्रहलाद महतो, भाजपा नेता अनिल स्वर्णकार, संजय सिन्हा, रितेश सिन्हा, संटू राम सिंह, मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता, पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह, केदार स्वर्णकार, बालेश्वर स्वर्णकार, यज्ञ समिति के अध्यक्ष भोला प्रसाद, अजित प्रसाद, चुरामन राम, प्रकाश रवानी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है