ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के चपरी पंचायत भवन में प्रभात खबर की ओर से महिला संवाद का आयोजन किया गया. महिला स्व-सहायता समूह (एसएचजी) से जुड़ी महिलाओं के बीच आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीआरपी रेखा देवी ने की. संवाद के दौरान निशा कुमारी, रीना कुमारी, प्रियंका देवी, सुनैना कुमारी, नूतन देवी, नेहा कुमारी, कुसुम देवी, रूबी खातून, सुलेखा देवी, विभा देवी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं. महिलाओं को भी मिले आर्थिक आज़ादी, आत्मनिर्भर बन पाएं आधी आबादी विषय पर संवाद में सभी ने अपने-अपने विचार साझा किए. वक्ताओं ने कहा कि यदि महिलाओं को संपूर्ण अधिकार मिलें, तो वे स्वावलंबी बन सकती हैं. सरकार को चाहिए कि वह महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में ठोस पहल करे. कार्यक्रम का संचालन प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें