
कसमार, कसमार थाना क्षेत्र के बगियारी में तीन जून को सड़क दुर्घटना में जामकुदर निवासी विनोद बिहारी महतो (50) और उनकी पत्नी कुसुम देवी (45) की मौत मामले में डीसी ने संज्ञान लिया. डीसी ने डीटीओ, डीडीएमओ एवं कसमार बीडीओ को इस मामले में जरूरी कार्रवाई करने का दिशा-निर्देश दिया है.
जानकारी के अनुसार, जरीडीह बाजार के सोशल मीडिया एक्टिविस्ट विकास कुमार महतो ने इस मामले को लेकर बुधवार को ग्रामीणों और परिजनों द्वारा सड़क जाम करने तथा बीजीएच में इलाजरत जख्मी कुसुम देवी की मौत की खबर को लेकर प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के साथ एक्स पर पाेस्ट कर पीड़ित परिवार को सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिलाने की मांग की थी. मामले को सबसे पहले जेएलकेएम सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो ने संज्ञान में लिया और डीसी और बोकारो पुलिस को रीट्वीट करते हुए आग्रह किया कि पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा दिया जाए तथा वाहन के मालिक पर आवश्यक कार्रवाई हो, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके. इसके बाद डीसी ने मामले को संज्ञान में लिया और घटना पर दुख जताते हुए जयराम महतो को बताया कि तय प्रावधान के अनुरूप पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता की जाएगी. इसके लिए बोकारी डीटीओ, डीडीएमओ एवं कसमार बीडीओ को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया है.एक चिता पर हुआ पति-पत्नी का दाह-संस्कार
इधर, कुसुम देवी का शव पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की दोपहर को गांव आया. इसके बाद परिजनों की चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो उठा. दोपहर करीब एक बजे गांव के निकट श्मशान घाट पर एक ही चिता पर पति-पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. छोटे पुत्र भुवनेश्वर महतो ने मुखाग्नि दी. पिता कमल महतो, भाई कौशल महतो व आनंद महतो, पुत्र धर्मेंद्र महतो के अलावा अनुज कुमार, दिनेश महतो, शिवनारायण महतो, मंटू महतो, बहादुर महतो, चिंतामणि महतो, बासुदेव महतो, खिरोधर महतो, दुर्गा तुरी, खिरोधर मांझी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.बंगाल के कोटशिला थाना क्षेत्र में वाहन जब्त
इधर, जिस वाहन के धक्के से विनोद बिहारी महतो एवं कुसुम देवी की मौत हुई, उसे कसमार पुलिस ने गुरुवार को जब्त कर लिया. कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने बताया कि जिस वाहन (संख्या- जेएच 10एएन 8210 ) से बाइक को टक्कर मारी गयी, वह जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया निवासी मदन महतो का है. वाहन को छपेमारी कर पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) स्थित कोटशिला थाना क्षेत्र की एक सुनसान जगह, जहां उसे छोड़कर चालक भाग गया था, से जब्त कर कसमार थाना लाया गया है. बताया कि इस संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है