झुमरीतिलैया. निर्जला एकादशी के अवसर पर श्याम महिला मंडल की ओर से दुर्गा मंदिर झंडा चौक से निशान यात्रा निकाली जायेगी, जो स्टेशन रोड, झंडा चौक, अड्डी बंगला होते हुए श्याम बाबा पथ स्थित श्याम मंदिर पहुंचेगी. मंदिर में भक्त निशान अर्पित करेंगे और देर शाम भजनों की अमृत वर्षा में सभी भाव-विभोर होंगे. उक्त जानकारी कृतिका मोदी व आयुष पोद्दार ने दी है. उन्होंने बताया कि यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं, बच्चे व युवतियां पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगी. वहीं पानी टंकी रोड स्थित श्याम मंदिर में ताली कीर्तन का आयोजन किया जायेगा, जिसकी जानकारी महावीर खेतान ने दी. मंदिर में श्रद्धालु तालियों की गूंज के साथ भजन गाते हुए श्याम नाम का जाप करेंगे. महाराणा प्रताप चौक पर श्याम मित्र मंडल की ओर से संगीतमय भजन संध्या का आयोजन होगा. मंडल संयोजक गिरधारी सोमानी ने बताया कि रात्रि आठ बजे से ज्योत प्रज्वलन के साथ भजन कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें शहर के कई प्रतिष्ठित गायक भाग लेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें