Home झारखण्ड बोकारो Bokaro News : आदिवासियों के अधिकार के लिए संगठन बनाने पर जोर

Bokaro News : आदिवासियों के अधिकार के लिए संगठन बनाने पर जोर

0
Bokaro News : आदिवासियों के अधिकार के लिए संगठन बनाने पर जोर

जैनामोड़, जैनामोड़ स्थित बिरसा समुदाय भवन में बुधवार को संताल समाज की बैठक हुई. अध्यक्षता मंगल हांसदा ने की. 30 जून को टांड़मोहनपुर स्थित सिदो कान्हू चौक पर हूल दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. समाज के उत्थान के लिए संगठन बनाकर आदिवासियों के अधिकार के लिए लड़ाई पर विचार-विमर्श किया गया. सोनोत संताल समाज के बोकारो जिला समिति का पुनर्गठन के लिए पेटरवार, चास, जरीडीह, कसमार गोमिया, चंद्रपुरा, नावाडीह, बेरमो व चंदनकियारी से 13 जिला संयोजक मंडली बनायी गयी. इसके साथ ही अशोक मुर्मू को मुख्य संयोजक बनाया गया हैं.

कोड नहीं रहने के कारण पिछड़ रहे हैं हमलोग

सोनोत समाज के केंद्रीय सचिव अनिल कुमार टुडू ने कहा कि समिति समाज को संगठित करते हुए आदिवासियों को हक और अधिकार दिलायेगी. वहीं हीरालाल मांझी ने कहा कि हमारा कोड नहीं रहने के कारण हम लोग पिछड़ रहे हैं. मौके पर घुनू हांसदा, रमेश बेसरा, सुनील टुडू, सुरेंद्र हांसदा, सुखदेव मांझी, मनीराम मांझी, मनिंदर हेंब्रम, सोनू सोरेन, सुखदेव मुर्मू, रामविलास टुडू, रामूराम मांझी, महादेव मुर्मू, सुनीता टुडू, रवींद्रनाथ हांसदा, जादू चंद्र हेंब्रम, गणेश प्रसाद सोरेन, फूलचंद मरांडी व सोहन हेंब्रम आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version